ADVERTISEMENTREMOVE AD

Noida की Grand Omaxe Society में फिर चला बुलडोजर, कई घंटे तक धरना-हंगामा

Grand Omaxe सोसाइटी कैंपस में श्रीकांत त्यागी की पत्नी अनु त्यागी का धरना कई दिन से चल रहा था.

Published
भारत
2 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

नोएडा (Noida) सेक्टर-93 स्थित ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी (Omaxe Society) के फ्लैट्स में अवैध अतिक्रमण पर नोएडा अथॉरिटी का बुलडोजर शुक्रवार को फिर चल गया, जिसको लेकर रेजिडेंट्स ने कई घंटे तक हंगामा किया. उन्होंने सोसाइटी का गेट बंद कर दिया, इसके बावजूद अथॉरिटी की टीम बुलडोजर लेकर सोसाइटी में घुस गई और ग्राउंड फ्लोर पर फ्लैट्स के बाहर बने अवैध निर्माण गिरा दिए.       

0
दरअसल, सोसाइटी कैंपस में श्रीकांत त्यागी की पत्नी अनु त्यागी का धरना कई दिन से चल रहा था. इसमें रोजाना त्यागी बिरादरी के लोग पहुंच रहे थे. अनु त्यागी का कहना था कि उनके पति श्रीकांत त्यागी ने फ्लैट के बाहर पेड़-पौधे लगाए थे, रेजिडेंट्स के कहने पर अथॉरिटी ने वो पेड़ 7 अगस्त को हटा दिए थे.

तीन दिन पहले अनु त्यागी ने ये पेड़ वापस लगा दिए, जिसके बाद से रेजिडेंट्स फिर विरोध करने लगे हैं. अनु का कहना था कि इस सोसाइटी में तमाम फ्लैट्स में अवैध निर्माण बना हुआ है. इसलिए अथॉरिटी की टीम पहले अवैध अतिक्रमण ध्वस्त करे, उसके बाद वो पेड़ हटाएंगी.

नोएडा अथॉरिटी की टीम आज चार बुलडोजर लेकर सुबह 9 बजे ही ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में पहुंच गई. रेजिडेंट्स ने सोसाइटी का गेट बंद कर दिया और धरने पर बैठ गए. उनका कहना था कि अथॉरिटी की टीम बुलडोजर भेजकर हमें डरा रही है. हमने कोई अवैध निर्माण नहीं किया है. अगर किया है तो अथॉरिटी पहले लिखित में बताए और समय दे, उसके बाद हम खुद ही अतिक्रमण हटा लेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हालांकि पुलिस फोर्स की संख्या ज्यादा होने से रेजिडेंट्स ज्यादा देर तक विरोध नहीं कर पाए. आखिर में सोसाइटी का गेट खुला और बुलडोजर अंदर दाखिल हो गए. ग्राउंड फ्लोर पर बने फ्लैट्स के बाहर ज्यादातर लोगों ने फाइबर, प्लास्टिक, लकड़ी या टीन के शेड बना रखे हैं. बुलडोजर एक-एक करके इन्हें ध्वस्त कर रहे हैं. नोएडा अथॉरिटी ने ऐसे करीब सवा सौ फ्लैट चिह्नित किए हैं, जिनमें अवैध निर्माण है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×