ADVERTISEMENTREMOVE AD

नोएडा में अजय देवगन स्टाइल स्टंट ने शख्स को पहुंचाया थाने

पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश के नोएडा की सड़कों पर अजय देवगन स्टाइल स्टंट करना एक शख्स को महंगा पड़ा. नोएडा पुलिस ने सड़कों पर स्टंट करने पर एक 21 साल के शख्स को गिरफ्तार किया है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में शख्स दो सफेद गाड़ियों पर खड़ा हो कर फिल्म 'फूल और कांटे' से अजय देवगन का स्टंट करते देखा जा सकता है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

शख्स की पहचान 21 साल के राजीव के रूप में हुई है. गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने बताया कि सेक्टर 113 की पुलिस ने शख्स को गिरफ्तार कर लिया है और स्टंट में शामिल गाड़ियों को भी जब्त कर लिया गया है.

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, सेक्टर 113 के SHO ने कहा, "टोयोटा फॉर्च्यूनर में से एक और मोटरसाइकिल राजीव के परिवार की है. उसने वीडियो के लिए एक रिश्तेदार से दूसरी फॉर्च्यूनर ली थी. वो जॉब नहीं करता, लेकिन एक संपन्न परिवार से ताल्लुक रखता है. वो वीडियो सिर्फ सोशल मीडिया के लिए बना रहा था."

पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×