ADVERTISEMENTREMOVE AD

राशन की लाइन में लगी महिला को पीटने पर नोएडा पुलिस का अफसर निलंबित

घटना नोएडा के सेक्टर 19 में हुई थी

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

16 मई को ट्विटर पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें गौतमबुद्ध नगर पुलिस का एक सब-इंस्पेक्टर राशन लेने के लिए लाइन में खड़ी 2 औरतों की पीटाई करते हुए दिख रहा था. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, अब गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने इस पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया है. घटना नोएडा के सेक्टर 19 की है, जहां लॉकडाउन के दौरान महिलाएं राशन लेने के लिए जमा हुई थीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. पुलिस अफसर महिलाओं को लाठी से मारता हुआ दिख रहा था. साथ ही मौके पर कोई महिला अफसर मौजूद नहीं थी.

'लॉकडाउन में हाथ-पैर टूट गए तो क्या करूंगी?'

द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, दोनों महिलाओं की पहचान तनुजा और गुजिया देवी के रूप में हुई है. तनुजा चार बच्चों की मां हैं और इलाके की रेजिडेंशियल सोसाइटी में हाउस हेल्प के तौर पर काम करती हैं.

खबर में तनुजा के हवाले से लिखा गया, "लॉकडाउन में हाथ-पैर टूट गए तो क्या करूंगी? मैं अपनी बारी का इंतजार कर रही थी, जब दूसरी तरफ से एक भीड़ आई और पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×