ADVERTISEMENTREMOVE AD

नोएडा की सड़क पर दौड़ते प्रदीप बने हौसले की कहानी- हरभजन,पीटरसन से मिली दुआएं

शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, मनीष सिसोदिया, जयंत सिंह, हरीश रावत के अलावा कई लोगों ने प्रदीप की तारीफ की.

Published
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

नोएडा (Noida) की एक सड़क पर आधी रात को दौड़ते हुए 19 साल के एक लड़के का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जो 7 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. प्रदीप मेहरा नाम का ये लड़का जब सड़क पर दौड़ रहा था तो उस पर फिल्ममेकर विनोद कापड़ी की नजर पड़ी. उन्होंने लड़के से लिफ्ट की बात कही लेकिन उसने मना कर दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रदीप मेहरा ने बताया कि वो नोएडा सेक्टर 16 के मैकडॉनल्ड्स में काम करता है और शिफ्ट ओवर होने के बाद भागते हुए घर जाता है क्योंकि उसे दौड़ने का वक्त नहीं मिल पाता. वो सेना में शामिल होना चाहता है, इस वजह से उसके लिए दौड़ना जरूरी है.

प्रदीप ने विनोद कापड़ी को आगे बताया कि

प्रदीप के पास ज्यादा वक्त नहीं रहता क्योंकि उसे काम से पहले खाना बनाने के लिए हर दिन सुबह 8 बजे उठना पड़ता है. वह अपने छोटे भाई के साथ रहता है और उसकी मां की तबीयत खराब है और वो फिलहाल हॉस्पिटल में भर्ती हैं.

विनोद कापड़ी ने अपने ट्विटर हैंडल से वीडियो ट्वीट करते हुआ लिखा कि यह प्योर गोल्ड है.

नोएडा की सड़क पर कल रात 12 बजे मुझे ये लड़का कंधे पर बैग टांगें बहुत तेज दौड़ता नजर आया, मैंने सोचा किसी परेशानी में होगा, लिफ्ट देनी चाहिए. बार बार लिफ्ट का ऑफर किया पर इसने मना कर दिया. वजह सुनेंगे तो आपको इस बच्चे से प्यार हो जाएगा.

0

विनोद कापड़ी के द्वारा ट्वीट किए गए वीडियो को रीट्वीट करते हुए इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेट प्लेयर केविन पीटरसन ने लिखा कि क्या लड़का है! यह आपकी सोमवार की सुबह को खूबसूरत बना देगा.

भारत में जर्मन एंबेसी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि बड़े सपने देखना और कड़ी मेहनत करना! यह 19 साल का लड़का अपने काम की शिफ्ट के बाद दौड़ता है और सेना में जाने का ख्वाब देखता है. सोमवार का सबसे अच्छा मोटिवेशन.

रिटायर्ड आईएएस ऑफिसर सूर्य प्रताप सिहं ने ट्वीट करते हुए लिखा न जाने कितने प्रदीप मेहरा जैसे बेरोजगार युवा सड़कों,नहर की पटरियों पर रोजाना दसों किलोमीटर दौड़ते हैं, आर्मी,पुलिस की भर्तियों के लिए. मगर भर्तियां सालों साल निकलती ही नहीं, दिल को छू लिया इस दौड़ ने.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि वाकई में गजब का लड़का है. इसकी फौज में भर्ती होने की प्रतिबद्धता को देखते हुए रक्षा मंत्री जी इसे बिना किसी इम्तिहान व साक्षात्कार के फौज में भर्ती कर लेना चाहिए.

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ट्वीट करते हुए लिखा...

लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की हार नहीं होती.

प्रदीप मेहरा का उद्देश्य, जुनून युवा भारत की अदम्य भावना और कर सकने वाले रवैये का प्रतिनिधित्व करता है. उन्होंने लोगों को अपने सपनों को जीने का तरीका भी दिखाया है. प्रदीप को ढेर सारी शुभकामनाएं.

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने लिखा कि अनगिनत बार देख कर भी मन नही भर रहा है इतनी साफगोई और खुद्दारी महज 19 साल की उम्र में मेरी तो बिसात ही क्या, बड़े बड़े IAS, राजनेता भी शायद छोटा महसूस करे इस बच्चे के जज्बे ओर लगन के आगे जियो मेरे चीते बस यही दुआ है ऊपर वाले से आपके सारे सपने पूरे हो.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि पांच साल में चुनाव होने तय हैं. किसी ना किसी का विधायक और सांसद बनना तय है लेकिन कब होगा ऐसे काबिल नौजवानों के साथ न्याय?

यूथ कांग्रेस के नेशनल प्रेसीडेंट श्रीनिवास बीवी ने अपने ट्वीट में लिखा कि जीवन में हर किसी को कभी न कभी लगता है कि उसने सब कुछ पा लिया, लेकिन ये वीडियो देखने के बाद एहसास हुआ कि ऐसा 'समर्पण' और 'जज्बा' पाने के लिए हम सभी को शायद कई जन्म लेने पड़े.. 'प्रदीप' जैसे युवा, देश के करोड़ों युवाओं के लिये मिसाल है. जय जवान.

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपने ट्वीट में लिखा कि देवभूमि उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के लाल प्रदीप मेहरा (19 वर्ष) की जुबानी उसकी कहानी आपके साथ साझा कर रहा हूं. बेटा प्रदीप नोएडा में किसी कंपनी में जॉब करता है और जहां जॉब करता है वहां से अपने कमरे तक दौड़ते हुए जाता है

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने लिखा चैम्पियन ऐसे ही बनते हैं..खेल के मैदान में हो या जीवन में कुछ भी करो..वो विजेता होगा.

रेडियो जॉकी सायमा रहमान ने लिखा यह बहुत इंस्पायरिंग है. यह वीडियो पहले ही वायरल हो चुका है. प्रदीप मेहरा एक ताकत है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×