ADVERTISEMENTREMOVE AD

साजिश के तहत वायरल हो रहा है मेरा ‘फर्जी वीडियो’: नोएडा SSP  

नोएडा के थाना सेक्टर 20 में अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

नोएडा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने अपना एक ‘‘फर्जी वीडियो’’ सोशल मीडिया पर वायरल होने के मामले में नोएडा के थाना सेक्टर 20 में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. एसएसपी गौतम बुद्ध नगर वैभव कृष्ण ने बुधवार रात को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर एक ‘‘मॉर्फ्ड वीडियो’’ जारी किया है, जिसमें उनकी तस्वीर के साथ एक महिला की आवाज आ रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
उन्होंने बताया कि इस मामले में उन्होंने नोएडा थाना सेक्टर 20 में अज्ञात लोगों के खिलाफ आईटी एक्ट और विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कराया है. एसएसपी ने कहा कि उन्होंने आईजी मेरठ जोन से निवेदन किया है कि इस मामले की जांच जनपद गौतम बुद्ध नगर के अलावा किसी अन्य जनपद की पुलिस से कराई जाए, ताकि मामले की निष्पक्ष जांच हो सके.   

'इमेज खराब करने के लिए रची गई साजिश'

वैभव कृष्ण ने कहा कि पिछले एक साल के अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने संगठित अपराध, सफेदपोश दलाली, जबरन वसूली और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है. उन्होंने बताया कि एक महीने पहले उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक बेहद संवेदनशील रिपोर्ट भेजी है, जिसमें एक संगठित गिरोह के बारे में बताया गया है. इस रिपोर्ट में कई लोगों के नाम हैं. ये लोग गौतम बुद्ध नगर और उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों में एक संगठित गिरोह बनाकर ठेके दिलवाने, तबादला कराने और अपराधों को अंजामं देने का गिरोह चला रहे हैं. एसएसपी ने कहा कि उन्हें आशंका है कि इससे तिलमिलाकर इसी गैंग के लोगों ने साजिश रची और उनकी छवि खराब करने के मकसद से इस तरह का ‘‘मॉर्फ्ड वीडियो’’ बनाकर सर्कुलेट किया है.

एसएसपी ने बताया है कि जो लोग भी इस आपत्तिजनक वीडियो को बनाने के लिए जिम्मेदार हैं, उनको गिरफ्तार किया जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- जामिया का यूथ नए साल के जश्न में क्यों गा रहा ‘जन गण मन’?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×