ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली हिंसा पर योगेंद्र यादव की अपील- दंगे की साजिश नाकाम करें

स्वराज इंडिया के संस्थापक योगेंद्र यादव ने दिल्ली हिंसा पर लोगों से की अपील

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली के कई इलाकों में खासतौर पर उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा की कई खबरें सामने आई हैं. रविवार के बाद अब सोमवार को भी फायरिंग, तोड़फोड़ और पत्थरबाजी की कई घटनाएं हुईं. इन घटनाओं को लेकर अब दिल्ली के कई नेता ट्विटरबाजी करते दिख रहे हैं. एक दूसरे पर आरोप लगाने की होड़ भी शुरू हो चुकी है. इसी बीच स्वराज इंडिया के अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने प्रदर्शनकारियों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

योगेंद्र यादव ने नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों से कहा कि वो वापस अपने प्रदर्शन स्थल पर लौट जाएं. उन्होंने कहा कि ये एक साजिश है और इस हिंसा और दंगे की साजिश को कामयाब न होने दें. योगेंद्र यादव ने ट्विटर पर लिखा,

“अभी सीलमपुर जाफराबाद में प्रो अपूर्वानंद और मैंने आंदोलनकारियों से अपील की कि वो सड़क खोल दें, वापिस अपने धरने स्थल पर आ जाएं ताकि किसी हिंसा या दंगे की साज़िश को नाकामयाब किया जा सके. हमारा नारा होना चाहिए: हमला चाहे जैसा भी हो, हाथ हमारा नहीं उठेगा!”
योगेंद्र यादव

बता दें कि दिल्ली के जाफराबाद और मौजपुर में सीएए के खिलाफ प्रदर्शन और इसका समर्थन कर रहे दो गुट आपस में भिड़ गए. मौजपुर में एक शख्स खुलेआम फायरिंग करता नजर आया. बताया गया कि उसने लगातार कई राउंड फायर किए. घटना 23 फरवरी को शुरू हुई. वहीं, दूसरे दिन भी इलाके में तनाव बरकरार है. इस दौरान मौजपुर और जाफराबाद में दो घरों में आग लगा देने की खबर सामने आई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×