ADVERTISEMENTREMOVE AD

नॉर्थ-ईस्ट को कैसे देखता है नेशनल मीडिया? पत्रकारों ने बताया सच

नॉर्थ-ईस्ट के पत्रकारों ने एडिटर्स गिल्ड के वेबिनार में रखी अपनी बात, बताया- क्या हैं असली चुनौतियां

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

नेशनल मीडिया पर दिखाई जाने वाली बड़ी खबरों से तो आप रोज ही रूबरू होते हैं, जिन्हें शहरों में रहने वाले रिपोर्टर्स आप तक पहुंचाते हैं. लेकिन कुछ ऐसे भी रिपोर्टर हैं, जो सीमांत और खतरनाक क्षेत्रों में लगातार अपना काम करते हैं और वहां की मुश्किलों को शहरों तक पहुंचाने की कोशिश करते हैं. भले ही उनकी आवाज दिल्ली में बैठे नेताओं के कानों तक न पहुंचे, लेकिन वो लगातार शिद्दत से अपना काम करते रहते हैं. नॉर्थ-ईस्ट के राज्यों में काम कर रहे कुछ ऐसे ही पत्रकारों के साथ एडिटर्स गिल्ड ने वेबिनार किया. जिसमें पत्रकारों ने बताया कि उन्हें रिपोर्टिंग करते हुए किन चुनौतियों का सामना करना पड़ता है और नॉर्थ-ईस्ट को नेशनल मीडिया किस तरह से देखता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नॉर्थ-ईस्ट में पत्रकारों की हत्याएं

असम और नॉर्थ ईस्ट में तमाम मुद्दों पर पत्रकारिता करने वाले संजॉय हजारिका ने इस वेबिनार में वहां की भौगोलिक परिस्थितियों और चुनौतियों का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि 1990 से पहले नॉर्थ-ईस्ट को लेकर नेशनल मीडिया में काफी कम खबरें छपती थीं. कोई भी यहां की खबरों को तवज्जो नहीं देता था. लेकिन इसके बाद विज्ञापन का मौका नजर आने के बाद अखबारों ने इस तरफ थोड़ा ध्यान देना शुरू कर दिया.

उन्होंने कहा कि इसके बाद नॉर्थ ईस्ट में मीडिया हिंसा का शिकार हुआ. पिछले दशकों में कई पत्रकारों की हत्या हुई. कई पत्रकारों को रहस्यमयी तरीके से मारा गया तो कई पत्रकारों की खुलेआम हत्या कर दी गई. नॉर्थ-ईस्ट में चल रहे विद्रोह को लेकर रिपोर्टिंग करने पर उनके साथ ऐसा हुआ. आज भी पत्रकारों के लिए किसी भी खबर के लिए लोगों तक पहुंचना और उनसे वो खबर निकालना काफी चुनौती भरा काम है.

हजारिका ने पत्रकारिता में नई चुनौतियों को लेकर कहा कि अब एक ही पत्रकार को कई चीजें एक साथ करनी होती हैं. अगर सुबह वो मुख्यमंत्री का इवेंट कवर करता है तो दोपहर में स्पोर्ट्स की खबर बनाता है. इसके बाद खुद अपनी ही स्टोरी को एडिट करता है. साथ ही अगर कोई कोर्ट का जजमेंट आता है तो वो भी उसी को देखना होता है. उन्होंने कहा कि जो पत्रकार ऐसे इलाकों में काम करते हैं उनके लिए इंश्योरेंस की बात होनी चाहिए, जिससे उनके परिवारों को मदद मिल सके.

NSA और UAPA जैसे कानूनों का दुरुपयोग

मणिपुर के पत्रकार प्रदीप फंजोबम ने कहा कि आज भी नॉर्थ-ईस्ट को नोटिस नहीं किया जाता है. जब बड़ी हिंसा या फिर ऐसा कुछ भी होता है तो ही यहां देखा जाता है. उन्होंने नॉर्थ ईस्ट में कुछ कड़े कानूनों के दुरुपयोग की भी बात उठाई.

नॉर्थ-ईस्ट के इस पत्रकार ने कहा कि कुछ कानून जैसे- AFSPA, NSA और UAPA जैसे कानूनों को धड़ल्ले से नॉर्थ ईस्ट में लगाया जाता है. इनसे मानवाधिकारों का भी उल्लंघन होता है, लेकिन कई तरह के तर्कों से इसे दबा दिया जाता है.

महिला पत्रकारों के लिए चुनौती

इस वेबिनार में शामिल हुईं पत्रकार टेरेसा रेहमान भी असम और नॉर्थ ईस्टी में पत्रकारिता कर चुकी हैं. उनका कहना है कि बतौर एक महिला पत्रकार आपके लिए काफी ज्यादा चुनौतियां होती हैं. महिला पत्रकारों की अनसुनी आवाजों को सुना नहीं जाता है. जब आप ऐसे क्षेत्र में रिपोर्टिंग कर रहे हों, जहां पिछले कई सालों से हिंसा और विद्रोह हो रहा हो तो मुश्किलें और भी ज्यादा बढ़ जाती हैं.

इस साल मई में 35 साल की पत्रकार को एक चैनल ने इसलिए बाहर कर दिया क्योंकि वो प्रेग्नेंट हो गई थीं. कंपनी ने जबरदस्ती उन्हें नौकरी छोड़ने के लिए मजबूर किया. कंपनी ने कहा कि उनकी कोई मेटेरनिटी पॉलिसी नहीं है.
टेरेसा रेहमान
ADVERTISEMENTREMOVE AD

टेरेसा ने कहा कि पत्रकारिता के सिलेबस में कॉन्फ्लिक्ट एरिया में रिपोर्टिंग को लेकर और पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर पढ़ाया जाना चाहिए. साथ ही ऐसे पत्रकारों की मेंटल हेल्थ काउंसलिंग पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए. इसके अलावा पत्रकारों को लीगल और सोशल सपोर्ट मिलना भी जरूरी है. इसके लिए एक मैकेनिज्म बनाया जा सकता है.

अरुणाचल से सिर्फ चीन की खबर चाहते हैं एडिटर

अरुणाचल प्रदेश के पत्रकार रंजू दोदम ने कहा कि, नॉर्थ-ईस्ट की रिपोर्टिंग को हमेशा कॉन्फ्लिक्ट रिपोर्टिंग में ही क्यों गिना जाता है? हम इसे किसी और नजरिए से क्यों नहीं देखते हैं. पिछले कई सालों में हिंसा काफी कम हुई है. लेकिन यहां लोगों के बीच भी विवाद है, सरकार और लोगों के बीच एक अलग विवाद है. अपनी पहचान के लिए यहां लोग लगातार संघर्ष कर रहे हैं. लेकिन ऐसे मुद्दों को मीडिया में भी काफी कम जगह दी जाती है. सिर्फ स्थानीय पत्रकार समझते हैं कि वहां पर क्या चल रहा है. क्योंकि कहीं न कहीं वो भी इससे प्रभावित हो रहे होते हैं.

पत्रकार ने कहा कि एक नागरिक के तौर पर उनके लिए चीन क्या कर रहा है या उनकी आर्मी क्या कर रही है, उसकी जगह ये बात जरूरी है कि पीडीएस चावल की सप्लाई कैसी हो रही है. पिछले कुछ सालों से देखा जा रहा है कि नॉर्थ-ईस्ट के बाहर रहने वाले पत्रकार और उनके एडिटर्स अरुणाचल प्रदेश से सिर्फ चीन के एंगल वाली खबर चाहते हैं. इसके अलावा दूसरे मुद्दों को कवर नहीं किया जाता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×