ADVERTISEMENTREMOVE AD

बुजुर्ग और बच्चे घर से न निकलें: जानलेवा है दिल्ली की जहरीली हवा

दीवाली के बाद से ही पूरे देश के आसमान में घना कोहरा दिखाई दे रहा है. यह असल में कोहरा नहीं बल्कि स्मॉग है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ये आपको डराने के लिए नहीं है. दिवाली के बाद दिल्ली की हवा की जहरीली हवा जानलेवा हो चुकी है. इस हवा में महीन पार्टिकुलेट मैटर 2.5 घुला है जो आपके बाल से 30 गुना पतला होता है. इस हवा में सांस लेते ही पीएम 2.5 आपके फैंफड़ों में घुस जाता है. इससे हार्ट-अटैक, स्ट्रोक, लंग कैंसर और सांस लेने में दिक्कत जैसी बीमारियां पैदा होती हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिवाली के बाद दिल्ली की हवा हुई जहरीली

दिवाली के बाद दिल्ली की हवा में पीएम 2.5 की हालत 712 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर के पार पहुंच गया है.



दीवाली के बाद से ही पूरे देश के आसमान में घना कोहरा दिखाई दे रहा है. यह असल में कोहरा नहीं बल्कि स्मॉग है.
दिवाली के चार दिन बाद पीएम 2.5 - 948 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर
सांस लेने की हवा में सामान्य रूप से पीएम 2.5 की मात्रा 60 से 125 के बीच रहनी चाहिए. लेकिन ये आंकड़ा 948 के पार चला गया है.


दीवाली के बाद से ही पूरे देश के आसमान में घना कोहरा दिखाई दे रहा है. यह असल में कोहरा नहीं बल्कि स्मॉग है.

दुनिया में सबसे ज्यादा प्रदूषित दिल्ली की हवा

अमेरिका का इंडिपेंडेंट एयर पॉल्युशन रिसर्च संस्थान बार्कले अर्थ के मुताबिक दिल्ली दुनिया में सबसे प्रदूषित शहर बन चुका है.



दीवाली के बाद से ही पूरे देश के आसमान में घना कोहरा दिखाई दे रहा है. यह असल में कोहरा नहीं बल्कि स्मॉग है.
(फोटो साभार: बार्कले अर्थ)
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन की गाइडलाइन से 29 गुना ज्यादा पॉल्युशन
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन की गाइडलाइंस के मुताबिक पीएम 2.5 का 24 घंटे का औसत 25 माइक्रोघन मीटर होना चाहिए जो दिवाली की अगली सुबह 712 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर था.

साल 2016 की दीवाली ज्यादा खतरनाक

इस साल दीवाली के बाद दक्षिणी दिल्ली में 24 घंटे का औसतन PM 2.5 स्तर पिछली बार की दीवाली से 38% अधिक था. 2015 में दीवाली के अगले दिन प्रदूषण का स्तर 650 माइक्रोग्राम/घन मीटर था.



दीवाली के बाद से ही पूरे देश के आसमान में घना कोहरा दिखाई दे रहा है. यह असल में कोहरा नहीं बल्कि स्मॉग है.
(फोटो: AnantPrakash/QuintHindi)

दिल्ली पर स्मॉग की चादर

दिवाली के बाद से दिल्ली के आसमान पर नीले आसमान और सफेद बादलों की नहीं बल्कि स्मॉग की चादर बिछी हुई. स्मॉग मतलब स्मोक+फॉग. और, इस स्मॉग के सर्दी खत्म होने से पहले खत्म होने की संभावना नहीं है.

ऐसे में डॉक्टर्स का कहना है कि बच्चों का इस हवा में बाहर निकलना नुकसानदायक हो सकता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×