ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तर भारत घने कोहरे के जद में, कई फ्लाइट और ट्रेनें प्रभावित, ठंड में फंसे यात्री

Fog: दिल्ली में आज हवा में मामूली सुधार देखा गया, औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 356 पर रहा.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कंपकंपा देने वाली ठंड और घने कोहरे (Dense Fog) के आगोश में लगभग पूरा उत्तर भारत है. दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में घने कोहरे के कारण रेड अलर्ट जारी किया गया है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोहरे की घनी चादर की वजह से सौ से अधिक उड़ानों में देरी हुई. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की हालत भी वही रही, ट्रेनों की देरी की वजह से यात्री ठंड में फंसे रहे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
दिल्ली हवाई अड्डे पर घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों, लगभग 134 उड़ानों में देरी की सूचना मिली. जिसमें 35 फ्लाइट विदेश को जाने वाली और 28 आने वाली प्रभावित हुईं. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भी स्थिति अलग नहीं थी, जहां 22 ट्रेनें देरी से चलीं, जिससे यात्री कड़ाके की ठंड में फंसे रहे.

कैसा रहेगा आने वाले दिनों का हाल?

दिल्ली में आज हवा में मामूली सुधार देखा गया, औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 356 पर रहा. मामूली राहत के बावजूद, अगले दो दिनों तक हवा की गुणवत्ता "बहुत खराब" श्रेणी में रहने की उम्मीद है.

मौसम विभाग द्वारा जारी इन्सैट इमेजरी में उत्तर भारत में घने कोहरे की परत दिखाई दी, जिससे पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश के क्षेत्र प्रभावित हुए. इसका प्रभाव विजिबिलिटी पर देखने को मिल रहा है, जिससे यातायात बाधित हुआ और दुर्घटनाएं हुईं.

आईएमडी ने अगले पांच दिनों तक हरियाणा, पंजाब में घने कोहरे की चेतावनी दी है. उत्तर प्रदेश में अगले तीन दिनों तक घना कोहरा छाए रहने की आशंका है, जिसके चलते यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम ने कम दृश्यता की स्थिति के दौरान बस संचालन के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं.

दिल्ली एअर पोर्ट की एडवाइजरी-

दिल्ली हवाईअड्डा प्राधिकरण ने एक एडवाइजरी जारी की, जिसमें चेतावनी दी गई कि सीएटी III मानकों का अनुपालन नहीं करने वाली उड़ानों को व्यवधान का सामना करना पड़ सकता है. आईएमडी ने घने कोहरे से जुड़े संभावित स्वास्थ्य जोखिमों पर भी चिंता जाहिर की. जिसमें प्रदूषण के कणों की उपस्थिति पर जोर दिया गया जो श्वसन स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×