ADVERTISEMENTREMOVE AD

यात्रीगण ध्यान दें...15 अगस्त से बदल जाएगा 300 ट्रेनों का टाइम

रेलवे की टाइम टेबल में ये बदलाव 15 अगस्त से लागू हो जाएंगे.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

15 अगस्त से अगर आपको ट्रेन यात्रा करनी है तो टिकट बुकिंग या पहले से बुक टिकट पर यात्रा करने से पहले एक बार नई टाइम टेबल पर नजर दौड़ा लें. कहीं ऐसा न हो कि आपकी गाड़ी छूट जाए. उत्तर रेलवे की नई टाइम टेबल के मुताबिक 300 से ज्यादा ट्रेनों के आने और जाने का वक्त बदल दिया गया है.

उत्तर रेलवे के मुताबिक इनमें तेजस एक्सप्रेस, शताब्दी, जनशक्ति एक्सप्रेस और मेल ट्रेन शामिल हैं. इसलिए वक्त का पता जरूर कर लें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
नए टाइम टेबल में 57 ट्रेनों के प्रस्थान समय को आगे और 58 ट्रेनों के प्रस्थान समय को पीछे किया गया है. इसी तरह 102 ट्रेनों के आगमन समय को आगे और 84 ट्रेनों के आगमन समय को पीछे किया गया है.

इन प्रमुख ट्रेनों में बदलाव

जिन ट्रेनों के प्रस्थान समय तय वक्त से पांच मिनट पीछे किए गए हैं, उनमें से कुछ प्रमुख ट्रेन हैं- अमृतसर और शताब्दी एक्सप्रेस, लखनऊ मेल, तेजस एक्सप्रेस, हमसफर एक्सप्रेस और अत्योदय एक्सप्रेस हैं. जिन ट्रेनों के आगमन समय को आगे बढ़ा दिया गया है, उनमें से प्रमुख हैं- नीलाचल एक्सप्रेस, देहरादून-अमृतसर एक्सप्रेस, हमसफर एक्सप्रेस, जन शताब्दी एक्सप्रेस दूसरों के बीच हैं.

ट्रेन टाइमिंग में किये गए बदलावों से यात्रा में पांच मिनट से लेकर ढाई घंटे तक के सफर में अंतर आएगा.

तो अगर आप 14 अगस्त की रात 12 बजे के बाद रेल से सफर करने वाले हैं तो रेलवे की हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल करके या वेबसाइट www.indianrail.gov.in और www.trainenquiry.com पर जाकर एक बार अपनी गाड़ी का समय जरूर चेक कर लें.

स्पीड में भी होंगे बदलाव

15 अगस्त से ट्रेन ड्राइवरों को ट्रेन को उनकी अधिकतम स्वीकृत स्पीड से चलाने का भी निर्देश दिया गया है. लोको पायलट जुर्माने के डर से ट्रेन को ज्यादा स्पीड में नहीं चलाते हैं. इससे अकसर ट्रेन लेट हो जाती हैं. ज्यादातर मेल और एक्सप्रेस ट्रेन की तय स्पीड 110 किलोमीटर प्रति घंटा है जबकि उनको 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाया जाता है. इसी तरह राजधानी और शताब्दी जैसी ट्रेनों के लिए अधिकतम स्वीकृत स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटा है, जबकि वे औसतन 80 से 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ती हैं. अब इनको तय स्पीड के मुताबिक ही चलाया जाएगा.

ये भी पढ़ें - रेलवे के किचन में कैसे बनता है खाना, अब ‘यात्रीगण’ देखें LIVE

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×