ऐसा लगता है कि शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड को हमेशा सुर्खियों में रहने की आदत हो गई है. गायकवाड एक बार विवाद की वजह से सुर्खियों में है. इस बार रवीन्द्र गायकवाड ने महाराष्ट्र के लातूर शहर में बैंक एटीएम पर हंगामा किया.
शिवसेना सांसद गायकवाड लातूर शहर के एसबीआई के एटीएम से पैसा निकालने गए थे, लेकिन एटीएम में पैसे नहीं थे. इसके बाद गायकवाड ने एटीएम पर हंगामा करना शुरू कर दिया. गायकवाड़ ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की. उन्होंने बैंक मैनेजर से बाहर आने की मांग की, लेकिन हंगामे की वजह से बैंक मैनेजर बाहर नहीं आया. इसके बाद गायकवाड और उनके समर्थकों का गुस्सा और भड़क गया. बाद में पुलिस ने किसी तरह समझाकर मामले को शांत कराया.
बता दें कि अभी हाल ही में गायकवाड़ ने एयर इंडिया के कर्मचारी को थप्पड मार दिया था. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था जिसके बाद कई एयरलाइंस ने गायकवाड पर बैन लगा दिया था, बाद में माफी के बाद बैन हटा लिया गया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)