ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली के कई इलाकों में हिंसा पर AAP, BJP, LG ने क्या-क्या कहा? 

नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में भड़की हिंसा के बीच सोमवार को दिल्ली पुलिस के एक हेड कांस्टेबल की मौत हो गई है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में भड़की हिंसा के बीच सोमवार को दिल्ली पुलिस के एक हेड कांस्टेबल की मौत हो गई है. मौजपुर इलाके में एक शख्स खुलेआम फायरिंग करता नजर आया. कुछ तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं जिसमें भारी पथराव, गाड़ियों में तोड़फोड़ और आगजनी देखी जा सकती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने गृहमंत्री और एलजी से शांति व्यवस्था बहाल कराने की अपील की है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि दिल्ली के कई हिस्सों से परेशान करने वाली खबरें सामने आ रही हैं.

डिप्टी सीएम सिसोदिया ने ट्विटर पर लिखा, सभी दिल्लीवासियों से अपील है कि शांति बनाए रखें. हिंसा में सबका नुकसान है. हिंसा की आग सबको ऐसा नुकसान पहुंचाती है जिसकी भरपाई कभी नहीं हो पाती.

एलजी ने दिए निर्देश

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में शांति स्थापित करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि वो स्थिति को लगातार मॉनिटर कर रहे हैं. अनिल बैजल के ट्वीट पर अरविंद केजरीवाल ने लिखा,

मैंने अभी LG साहिब से बात की. उन्होंने भरोसा दिलाया कि और पुलिस फ़ोर्स भेजी जा रही है. किसी के भी द्वारा हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी. मेरी सभी लोगों से विनती है कि कृपया शांति बनाए रखें. हिंसा से कोई समाधान नहीं निकलेगा.
अरविंद केजरीवाल, सीएम, दिल्ली

अरविंद केजरीवाल ने लिखा कि पुलिस हेड कॉन्स्टेबल की मौत दुखदायी है. शांति से ही सभी समस्याओं का हल निकलेगा.

BJP नेताओं ने की शांति की अपील

बीजेपी की तरफ से प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी समेत कई नेताओं ने शांति बनाए रखने की अपील करते हुए ट्वीट किया.

उत्तर पूर्व दिल्ली के जाफराबाद, यमुना विहार, करावल नगर और आसपास के इलाके में उपद्रव की घटना के मद्देनजर मैं सारे नागरिकों से संयम बरतने का अनुरोध करता हूं. किसी प्रकार की अफवाहों से बचें और दिल्ली में शांति व्यवस्था बनाये रखें.
मनोज तिवारी, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी

केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने लिखा,

नागरिकता संशोधन कानून पर दिल्ली में हिंसक प्रदर्शन बेहद दुर्भाग्यपूर्ण व दुखद है. सार्वजनिक चीजों को नुकसान पहुंचाकर,सामान्य जनजीवन को बाधित करना कभी भी हमारे मूल्यों का हिस्सा नहीं रहा है. मेरी सभी से अपील है कि बांटने वालों से सावधान रहें व शांति व्यवस्था बनाए रखें.

कांग्रेस की तरफ से अजय माकन ने कहा है कि मुख्यमंत्री को ऐसी स्थिति में बेबस नजर नहीं आना चाहिए. अजय माकन ने सीएम केजरीवाल के लिए कुछ सुझाव भी बताए हैं.

राहुल गांधी ने की निंदा

दिल्ली हिंसा पर राहुल गांधी ने कहा, 'दिल्ली में आज हुई हिंसा परेशान करने वाली है और इसकी निंदा की जानी चाहिए. शांतिपूर्ण विरोध स्वस्थ लोकतंत्र का प्रतीक है, लेकिन हिंसा को कभी भी सही नहीं ठहराया जा सकता. मैं दिल्ली के लोगों से अनुरोध करता हूं कि वो संयम और समझ दिखाएं.'

बता दें कि अभी भी नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के कुछ इलाकों में हिंसा की खबरें आ रही हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×