ADVERTISEMENTREMOVE AD

तबलीगी जमात के सदस्यों पर योगी ने लगाया NSA, बदसलूकी का आरोप

एमएमजी अस्पताल के स्टाफ ने तबलीगी जमात के लोगों पर बदसलूकी करने का आरोप लगाया था.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

यूपी के एमएमजी अस्पताल में क्वॉरंटीन में रखे गए तबलीगी जमात प्रोग्राम में शामिल लोगों पर योगी सरकार ने एनएसए के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. साथ ही सरकार ने इन लोगों के इलाज और सुरक्षा में महिला स्वास्थ्य कर्मी और महिला पुलिसकर्मियों को तैनात नहीं करने का निर्देश दिया है.

दरअसल, एमएमजी अस्पताल के स्टाफ ने तबलीगी जमात के लोगों पर बदसलूकी करने का आरोप लगाया था. इसके बाद योगी सरकार ने एक्शन लिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नर्सों के साथ बदसलूकी पर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "ये ना कानून को मानेंगे, ना व्यवस्था को मानेंगे, ये मानवता के दुश्मन हैं. जो इन्होंने महिला स्वास्थ्यकर्मियों के साथ किया है वो जघन्य अपराध है. इन पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA)लगाया जा रहा है. हम इन्हें छोड़ेंगे नहीं."

UP में मिले 34 नए कोरोना मामले, 155 पर पहुंचा मरीजों का आंकड़ा

उत्तर प्रदेश में किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) की लैब में 34 मरीजों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसी के साथ अब राज्य में कोविड-19 के कुल 155 मामले हो गए हैं. आईएएनएस सूत्रों ने कहा कि जो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, उनमें से ज्यादातर वे हैं, जो दिल्ली में तबलीगी जमात कार्यक्रम में शामिल हुए थे.

यूपी में कोरोना पॉजिटिव पाए गए 34 नए मरीजों में से 33 पुरुष हैं जबकि आगरा से एक महिला मरीज पाई गई है.

कोरोना के छह मरीजों को कानपुर के लाला लाजपत राय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आगरा से आठ लोगों के नमूने पॉजिटिव पाए गए हैं और इन सभी मरीजों को वहां के एस. एन. मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में भर्ती 12 मरीजों के टेस्ट भी पॉजिटिव पाए गए हैं. ये मुख्य रूप से वे हैं जो लखनऊ की मस्जिदों और आसपास के काकोरी क्षेत्र में पाए गए थे. चार कोरोना पॉजिटिव मरीज, जिनके नमूनों का परीक्षण केजीएमयू में किया गया था, वे सभी आजमगढ़ के हैं और वहां स्थित सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती हैं. इसके अलावा एक मरीज प्रतापगढ़ जिला अस्पताल में है. प्रतापगढ़ से यह पहला मामला है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×