ADVERTISEMENTREMOVE AD

NSA डोभाल ने चीनी विदेश मंत्री से की बात,पीछे हटी चीन की सेना

अजीत डोभाल ने चीन के विदेश मंत्री से बातचीत की, पीछे हटेंगे जवान

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

एलएसी पर जारी भारत-चीन तनाव के बीच अब भारत के सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने चीनी विदेश मंत्री से बातचीत की है. बताया गया है कि डोभाल और चीनी विदेश मंत्री के बीच फोन कॉल के जरिए ये बात हुई है. इसमें भारत-चीन सीमा पर जारी तनाव को लेकर चर्चा हुई. भारतीय विदेश मंत्रालय की तरफ से ये जानकारी दी गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस जानकारी के मुताबिक एलएसी पर पूरी तरह शांति बहाल करने को लेकर चीन के विदेश मंत्री वांग यीऔर डोभाल के बीच बात हुई. मंत्रालय की तरफ से बताया गया कि दोनों के बीच हाल ही में लद्दाख के नजदीक हुई झड़प और अन्य घटनाओं को लेकर विस्तार में बातचीत हुई है.

इस पूरी बातचीत में कहा गया कि दोनों तरफ के नेताओं की आम सहमति से सीमा पर शांति कायम रखने के लिए काम करना चाहिए. भारत-चीन सीमा पर शांति कायम रखना दोनों ही देशों के द्विपक्षीय संबंधों के लिए काफी जरूरी है. दोनों देशों को आपसी मतभेदों को विवाद में तब्दील नहीं होने देना चाहिए.

दोनों देश कम करेंगे सैन्य बल

एनएसए डोभाल और चीनी विदेश मंत्री की बातचीत में इस बात पर भी फैसला हुआ है कि एलएसी पर जवानों की तैनाती कम की जाएगी. इसके अलावा सीमा पर आगे किसी भी तरह सेना की बढ़ोतरी नहीं हो, जिससे पूरे क्षेत्र मं शांति कायम हो सके. विदेश मंत्रालय की तरफ से बताया गया कि सेना की टुकड़ियों को हटाने का ये प्रोसेस अलग-अलग फेज में होगा. जिसे दोनों देश आपसी सहमति से करने के लिए तैयार हैं.

इसके अलावा इस बातचीत में ये भी तय हुआ कि दोनों देशों की तरफ से एलएसी पर वास्तविक स्थिति का सम्मान किया जाना चाहिए. जिससे भविष्य में ऐसी कोई भी घटना ना हो जो दोनों देशों के बीच तनाव पैदा करे.

जारी रहेगा बातचीत का दौर

मंत्रालय की तरफ से ये भी बताया गया है कि जब तक सीमा पर पूरी तरह से शांति बहाल नहीं हो जाती है तब तक भारतीय सुरक्षा सलाहकार और चीनी विदेश मंत्री के बीच बातचीत का ये सिलसिला लगाता जारी रहेगा. द्विपक्षीय समझौतों के मुताबिक इस तनाव को कम करने के लिए हर तरह का प्रयास किया जाएगा.

इस बातचीत के ठीक बाद बताया गया था कि चीन ने अपने टेंट और गाड़ियों को एलएसी से हटाना शुरू कर दिया है. बताया गया कि विवादित जगह से चीनी सेना ने टेंट, गाड़ियों और सैनिकों को 1-2 किलोमीटर तक पीछे कर लिया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×