उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) शहर में 10 और व्यक्तियों को जीका वायरस (Zika Virus) पॉजिटिव पाया गया है. कानपुर शहर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के मुताबिक नए अपडेट के साथ कानपुर में जीका वायरस पॉजिटिव 89 लोग हो चुके हैं.
इससे पहले शनिवार को कानपुर में 13 लोग जीका वायरस पॉजिटिव पाए गए थे, जिसमें 6 बच्चे और तीन महिलाएं शामिल थीं.
शनिवार को संक्रमित लोगों की कुल संख्या 79 थी, जो अब बढ़कर 89 हो चुकी है.
अस्पतालों में रेड एलर्ट जारी
जीका वायरस संक्रमण में बढ़ते स्तर को देखते हुए कानपुर के अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है. साथ ही अस्पताल में अलग से जीका वार्ड बनाया गया है, जिससे संक्रमित लोगों के आने के तुरंत बाद ही इलाज किया जा सके.
सीएमओ डॉ नेपाल सिंह ने कहा कि मामलों को देखते हुए स्क्रीनिंग और सैंपल के काम में तेजी लाने की कोशिश की जा रही है.
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक जीका वायरस के मामलों में हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए मेडिकल विभाग की टीमों के द्वारा लगातार लोगों की जांच की जा रही है. इसके अलावा कानपुर नगर निगम की ओर से फॉगिंग भी करवाई जा रही है.
बता दें कि कानपुर के अलावा उत्तर प्रदेश के कन्नौज में जीका वायरस का मामला सामने आया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कन्नौद सदर तहसील के अंतर्गत कपूरापुर कटरी गांव के रहने वाला व्यक्ति जीका पॉजिटिव पाया गया है.
डेंगू से भी ज्यादा खतरनाक है जीका वायरस
पिछले दिनों डेंगू के मरीजों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिली, जिसका प्रकोप अब कम हुआ है. डेंगू के मामलों में कमी होने के बाद अब जीका वायरस संक्रमण शुरू हो गया है.
स्थिति गंभीर होने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता फिर बढ़ गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक डॉक्टरों ने डेंगू की अपेक्षा जीका वायरस को अधिक जानलेवा बताया है. जीका वायरस का अभी कोई इलाज भी नहीं खोजा जा सका है. डेंगू की तरह जीका वायरस से बचाव के लिए मच्छरों से बचने की सलाह दी जा रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)