वैसे तो देश में इन दिनों लॉकडाउन का सख्ती से पालन किया जा रहा है, और जनता घरों के अंदर रहकर सरकार का सहयोग और अपनी सुरक्षा कर रही है, लेकिन इन सबके बीच कुछ लोग ऐसे भी हैं जो प्रशासन से ऐसी अजीबोगरीब मांग कर रहे हैं कि प्रशासन भी हैरान-परेशान हैं. कोई हेल्पलाइन नंबर पर फोन करके अपने लिए समोसे की मांग कर रहा है, तो किसी को अपने पालतू कुत्ते को घुमाने के लिए कर्फ्यू पास चाहिए.
हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर समोसे की मांग
उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के स्वार इलाके में रविवार को एक अजीबोगरीब मामला सामने आया. लॉकडाउन के चलते लोगों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े. इसके लिए स्थानीय प्रशासन ने कंट्रोल रूम स्थापित कर हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं, जिससे लोगों को खाने पीने का सामान पहुंचाया जा सके. एक युवक कंट्रोल रूम में बार-बार फोन करके अपने घर चार समोसे भिजवाने की मांग कर रहा था. कंट्रोलरूम में तैनात कर्मियों ने उसे चेतावनी दी, लेकिन वह अपनी मांग पर अड़ा रहा. आखिरकार उसे समोसे तो भिजवाए गए, लेकिन बाद में पुलिस ने भी उसे अच्छा सबक सिखाया. उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उस युवक से नाली की सफाई करवाई गई.
डीएम अंजनेय कुमार सिंह ने इस शख्स की नाली साफ करते हुए एक तस्वीर ट्वीट की है. साथ ही उन्होंने लिखा- ‘4 समोसा भिजवा दो... चेतावनी के बाद आखिर भिजवाना ही पड़ा. अनावश्यक मांग कर कंट्रोल रूम को परेशान करने वाले व्यक्ति से सामाजिक कार्य के तहत नाली सफाई का कार्य कराया गया.’
डॉगी टहलाने, बाल कटवाने, मॉर्निंग वॉक के लिए कर्फ्यू पास की मांग
पंजाब और चंडीगढ़ में प्रशासन को आवेदन भेजकर लोग कुत्ते को टहलाने, बाल कटवाने और मॉर्निंग वॉक के लिए कर्फ्यू पास दिए जाने की अनुमति मांग रहे हैं. अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. कोरोना वायरस की रोकथाम के मद्देनजर लॉकडाउन को कड़ाई से लागू करने के लिए पंजाब और चंडीगढ़ के प्रशासन ने कर्फ्यू की घोषणा की हुई है. लोगों से अपील की गई है कि वे बिना उचित कारणों के कर्फ्यू पास के लिए आवेदन न करें. लेकिन फिर भी कुछ लोग कर्फ्यू पास लेने के लिए अजीब कारण दे रहे हैं. चंडीगढ़ प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'कर्फ्यू पास लेने के लिए लोग बेहद अजीब अनुरोध के साथ आ रहे हैं. ऐसे ही एक आग्रह में फ्लैट में रहने वाले चंडीगढ़ के निवासी ने कुत्ते को बाहर ले जाने के लिए पास की मांग की. ऐसे ही दूसरे अनुरोध में दुकानें बंद होने का हवाला देते हुए बाल कटवाने के लिए नाई को घर बुलाने के लिए पास देने की मांग की गई थी."
इसी तरह, मोहाली में जिला प्रशासन से सुबह और शाम को टहलने के लिए कर्फ्यू पास देने की मांग की गई. मोहाली के उप प्रभागीय मेजिस्ट्रेट हिमांशु जैन ने कहा, "हमें लोगों की तरफ से सुबह और शाम को टहलने जाने के लिए कर्फ्यू पास देने के अनुरोध मिले हैं. ऐसे लोगों ने तर्क दिए हैं कि प्रतिबंध लगाए जाने से उनका टहलना रुक गया है और वह स्वस्थ महसूस नहीं कर रहे हैं."
कुछ ऐसी ही मांग एक डायबटीज मरीज ने कर डाली उन्हें रसगुल्ला खाना था, तो उन्होंने पुलिस से डिमांड कर डाली और पुलिस ने आखिर उन बुजुर्ग शख्स को रसगुल्ला खिलाया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)