Delhi Pollution: दिल्ली में अभी ऑड-ईवन (Odd Scheme in Delhi) नहीं लगेगा. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा "13 से 20 नवंबर तक ऑड-ईवन लागू करने का फैसला स्थगित कर दिया गया है."
दिल्ली-एनसीआर में कल यानी 9 नवंबर की रात हुई बारिश राहत लेकर आई. बारिश के कारण प्रदूषण में कुछ सुधार हुआ है. ऐसे में दिल्ली सरकार ने फिलहाल, ऑड-ईवन लागू करने का फैसले पर रोक लगा दी है.
मंत्री गोपाल राय ने बताया...
"कल रात से दिल्ली के मौसम में बदलाव हुआ है... प्रदूषण के स्तर में लगातार सुधार देखा जा रहा है. ऐसे में AQI जो 450+ था, वह अब 300 के आसपास पहुंच गया है. जिसमें अभी और सुधार की स्थिति है. दिवाली के बाद फिर से स्थिति का विश्लेषण किया जाएगा."
सुप्रीम कोर्ट ने ऑड ईवन लागू करने का फैसला दिल्ली सरकार पर छोड़ दिया था. इस सप्ताह के पहले कोर्ट ने हर साल राजधानी में बढ़ते प्रदूषण को लेकर चिंता जताई थी और इसके साथ ही, इस योजना की सफलता को लेकर दिल्ली सरकार से प्रमाण मांगा था.
सुप्रीम कोर्ट में सरकार ने क्या कहा?
10 नवंबर को खराब होती आबोहवा के मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. इस सुनवाई में अदालत को एक रिपोर्ट का हवाला दिया गया, जिसमें कहा गया कि ऑड-ईवन स्कीम वाहनों से होने वाले प्रदूषण को 13 प्रतिशत तक कम कर देती है.
कोर्ट को यह भी बताया गया कि योजना लागू होने पर प्रति दिन यात्रा किए गए किलोमीटर में अनुमानित 37.8 लाख की गिरावट आई है.
दिल्ली सरकार के हलफनामे में यह भी कहा गया कि इससे योजना के दौरान प्रति दिन औसतन 15 प्रतिशत कम ईंधन खपत हुआ, जिससे प्रर्यावरण पर सकरात्मक प्रभाव पड़ा.
हालांकि, कोर्ट ने इस बात पर जोर दिया और कहा कि रिपोर्ट के अनुसार, वायु प्रदूषण में वाहनों से केवल अनुमानित 17 प्रतिशत प्रदूषण होता है और ऑड-ईवन स्कीम से वायु प्रदूषण में केवल 13 प्रतिशत की ही कमी आई है.
क्या होता है ऑड-ईवन
दिल्ली सरकार प्रदूषण को कम करने के लिए ऑड-ईवन स्कीम लागू करती आई है. इसके तहत, राजधानी में ऑड तारीख यानी विषम दिन पर ऑड नंबर वाली गाड़ियां चलेंगी, जैसे 1.3,5 और 9 नंबर की गाड़ियां. ऐसे ही, ईवन वाली तारीख पर ईवन नंबर की कार चलेंगी, जैसे 0, 2, 4, 6 आदि।
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)