ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में ऑड-ईवन के दौरान सर्ज चार्ज नहीं वसूलेगी ‘ओला’

दिल्ली में 13 से 17 नवंबर तक ऑड-ईवन लागू रहेगा.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ऐप बेस्ड टैक्सी कंपनी ओला ने फैसला किया है कि वे दिल्ली में 13 नवंबर से लागू होने जा रहे ऑड-ईवन स्कीम के दौरान डायनामिक या सर्ज किराया नहीं वसूलेगी. ओला ने दिल्ली में प्रदूषण से निपटने के लिए सरकार के प्रयासों को अपना समर्थन दिया है.

एनजीटी ने शनिवार को ऑड-ईवन फॉर्मूले को कुछ बदलाव के साथ मंजूरी दे दी है. दिल्ली में इस बार 13 से 17 नवंबर तक ऑड-ईवन लागू रहेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ओला ने एक बयान जारी कर कहा कि वो ऑड-ईवन स्कीम का समर्थन करती है. दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का मौजूदा स्तर चिंताजनक है और इस दिशा में तत्काल कदम उठाने की जरूरत है. ओला ने कहा-

हम ऑड-ईवन पहल का स्वागत करते हैं. दिल्ली में प्रदूषण का मौजूदा स्तर और धुंध काफी चिंताजनक है. अब यह जरूरी हो गया है कि हम इस स्थिति से निपटने के लिए सरकार का सहयोग करें.

ओला कंपनी ने कहा कि वह ओला शेयर पर किरायों में कटौती कर रही है. अब शेयर राइड पर शुरुआती कीमत 35 रुपये होगी.

0

दिल्ली सरकार ने ओला-उबर के साथ की थी बैठक

दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को ओला और उबर कंपनी के अधिकारियों के साथ बैठक की थी. दिल्ली सरकार ने ओला और उबर से ऑड-ईवन स्कीम के दौरान किराये में बढ़ोतरी न करने के लिए कहा था. इसके बाद उबर ने डायनेमिक या सर्ज प्राइजिंग नहीं लगाने का फैसला किया था.

NGT ने शर्त के साथ दी मंजूरी

एनजीटी ने दिल्ली में शर्त के साथ ऑड-ईवन को मंजूरी दे दी. एनजीटी ने इस बार ऑड-ईवन के दौरान महिलाओं, टू-व्हीलर्स और सरकारी कर्मचारियों को छूट नहीं देने का आदेश दिया है. हालांकि इमरजेंसी सेवाएं, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस को छूट दी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×