ओडिशा के गंजाम जिले से एक शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां जादू-टोना करने के शक में कुछ बुजुर्गों के दांत तोड़ दिए गए. भीड़ का कहर यहीं पर खत्म नहीं हुआ. इन बुजुर्गों को इसके बाद मानव मल खाने के लिए मजबूर किया गया. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
ओडिशा के बेहरामपुर की इस घटना में 6 बुजुर्ग भीड़ का निशाना बने. भीड़ ने घर से निकालकर इन सबके साथ शर्मनाक हरकत की. पुलिस ने बताया,
गोपुरपुर गांव के कुछ लोगों को शक था कि छह बुजुर्ग व्यक्ति जादूटोना कर रहे हैं, जिसके चलते उनके इलाके में कम से कम तीन महिलाओं की मौत हो गई और सात अन्य बीमार हो गईं.
किसी ने नहीं की मदद
गांव की महिलाओं की मौत और उनके बीमार होने के पीछे जादू-टोने का तर्क दिया जा रहा था. तभी कुछ लोगों ने एक घर में रह रहे कुछ बुजुर्गों पर इसका आरोप लगाया.
पुलिस के मुताबिक लोगों ने इन 6 बुजुर्ग व्यक्तियों को जबरदस्ती घर से बाहर निकाला और उनके दांत तोड़ दिए. इसके बाद उन्हें मानव मल खाने के लिए भी मजबूर किया गया. इन छह व्यक्तियों ने मदद की गुहार लगाई लेकिन गांव में कोई भी उनकी मदद के लिए आगे नहीं आया.
पुलिस ने बचाई जान?
बताया जा रहा है कि अगर पुलिस मौके पर नहीं पहुंचती तो लोग इन 6 बुजुर्गों पर और भी अत्याचार कर सकते थे. जिससे उनकी जान तक जा सकती थी. लेकिन इस खबर के जिला मुख्यालय पहुंचने पर पुलिस अधीक्षक ब्रजेश राय पूरे पुलिस दल के साथ गांव पहुंचे और घायल व्यक्तियों को बचाया.
हैरानी वाली बात ये है कि इस घटना को अंजाम देने में महिलाओं की संख्या ज्यादा थी. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में 29 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें 22 महिलाएं हैं.
घायल बुजुर्ग व्यक्तियों में सभी की उम्र 60 साल से अधिक है और पुलिस ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है. उनकी हालत स्थिर है. राय ने कहा कि इस घटना में कथित रूप से शामिल अन्य व्यक्तियों के नाम भी उनके पास हैं, जिन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. गिरफ्तारी के डर से गांव के लगभग सभी पुरुष फरार हो गए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)