ADVERTISEMENTREMOVE AD

ओडिशाः CM पटनायक की बहन गीता मेहता ने पद्मश्री लेने से किया इनकार

साहित्य और शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए चुना गया था नाम

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

प्रख्यात लेखिका गीता मेहता ने पद्मश्री सम्मान लेने से इनकार कर दिया है. उनका कहना है कि इस साल बड़े चुनाव होने हैं और उनके पुरस्कार लेने का गलत अर्थ लगाया जा सकता है. मेहता ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की बहन हैं.

उन्हें साहित्य और शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुरस्कार लेने से इंकार करने की बताई वजह

गीता मेहता ने न्यूयॉर्क से एक बयान जारी कर कहा, ‘‘मैं इस बात से बेहद सम्मानित महसूस कर रही हूं कि भारत सरकार मुझे पद्मश्री के योग्य समझ रही है. लेकिन बड़े खेद के साथ मैं ऐसा महसूस कर रही हूं कि मुझे इसे लेने से इनकार कर देना चाहिए, क्योंकि आम चुनाव होने वाले हैं और पुरस्कार देने की घोषणा का वक्त गलत संदेश दे सकता है जिससे सरकार और मुझे असहज स्थिति का सामना करना पड़ सकता है. ऐसा होने पर मुझे ज्यादा पछतावा होगा.''

लेखिका इस वक्त न्यूयॉर्क में हैं. ‘कर्म कोला', ‘ए रिवर सूत्र' ‘स्नेक्स एडं लैडर्स: ग्लिम्सेज ऑफ मॉर्डन इंडिया' जैसी किताबें गीता की प्रमुख किताबों में शामिल हैं.

0

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने की पद्म पुरुस्कारों की घोषणा

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पद्म पुरस्कारों की घोषणा की थी. इस बार कुल 112 पद्म पुरस्कार दिए जा रहे हैं. इसमें से 94 लोगों को पद्मश्री, 14 हस्तियों को पद्म भूषण और 4 लोगों को पद्म विभूषण से नवाजा जाएगा.

कला, समाज सेवा, साइंस, इंजीनियरिंग, ट्रेड एंड इंडस्ट्री, चिकित्सा, साहित्य, शिक्षा और खेल के लिए क्षेत्र में अहम योगदान देने के लिए ये पुरस्कार दिए जा रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

साहित्य और शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए चुना गया था नाम

गीता को साहित्य और शिक्षा के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए देश के चौथे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म श्री के लिए चुना गया था. गीता ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की बड़ी बहन हैं और उन्होंने पिछले 40 सालों के अपने साहित्यिक जीवन में कई उल्लेखनीय किताबें लिखी हैं.

ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री बीजू पटनायक की बेटी गीता मेहता इन दिनों न्यूयॉर्क में हैं. गृह मंत्रालय ने उन्हें 'फॉरेनर' कैटिगरी में अवॉर्ड दिया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×