ADVERTISEMENTREMOVE AD

'ट्रेन से बाहर आया, चारों ओर शरीर के अंग बिखरे थे'- ओडिशा ट्रेन हादसे पर चश्मदीद

Odisha Train Accident | ओडिशा ट्रेन हादसे में मरने वालों की संख्या अब तक 280 के पार हो गई है

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ओडिशा ट्रेन हादसे में मरने वालों की संख्या अब तक 280 के पार हो गई है. इसके अलावा 900 से ज्यादा लोग घायल हैं. शुक्रवार, 2 जून को पश्चिम बंगाल (West Bengal) में हावड़ा स्टेशन से तमिलनाडु के चेन्नई जाने वाली कोरोमंडल एक्सप्रेस (Coromandel Express) ओडिशा के बालासोर जिले में बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस से टकरा गई. हादसे में एक माल गाड़ी भी इन्वॉल्व थी.

हादसे के बाद ओडिशा के सीएम ने एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है, लेकिन ये हादसा सैंकड़ों लोगों को कभी न खत्म होने वाला दुख दे गया है. जैसे ही यात्रियों की मौत की सूचना आनी शुरू हुई स्टेशन पर लोगों की भीड़ जुट लगने लगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या कह रहे हैं चश्मदीद, रिश्तेदार?

हावड़ा रेलवे स्टेशन पर 60 साल की सपन चौधरी अपनी 23 साल की बेटी आईशी चौधरी का इंतजार रही थीं, उन्होंने इंडियन एक्स्प्रेस से बात करते हुए कहा कि, मेरी बेटी जिंदा है, लेकिन कांच के टुकड़ों से उसे चोट लगी है.

स्टेशन पर ही 52 साल के शेख मोइनुद्दीन अपनी बेटा नफीसा परवीन का इंतजार कर रहे थे. उन्होंने कहा कि "मेरी बेटी कर्नाटक में नर्सिंग कर रही है. वो छुट्टियों में घर आ रही थी. मैंने उससे फोन पर बात की. जिस ट्रेन में हादसा हुआ वो उसी में थी, लेकिन वो ठीक है.

रिपन दास नाम के एक शख्स भी इस घटना में घायल हो गए. उनके भाई ने बताया कि " जब उसने मुझे फोन किया, तो वो एम्बुलेंस में था. उसकी गर्दन, कमर और पैर में चोट हैं....सटीक संख्या मालूम नहीं लेकिन हमें पता चला है कि कई लोग घायल हुए हैं और कुछ लोगों की जान चली गई है."

Odisha Train Accident | ओडिशा ट्रेन हादसे में मरने वालों की संख्या अब तक 280 के पार हो गई है

ओडिशा ट्रेन हादसे की तस्वीर 

PTI

हादसे में जीवित बचे व्यक्ति ने कहा, "ट्रेन के पटरी से उतरने के बाद मैं जाग गया था. करीब 10-15 लोग मेरे ऊपर गिर गए थे. मेरे हाथ और गर्दन में चोट लग गई है."

इस ट्रेन हादसे से सुरक्षित निकले एक शख्स ने एनडीटीवी से कहा कि "जब मैं ट्रेन से बाहर निकला, तो मैंने देखा कि चारों ओर शरीर के अंग बिखरे हुए हैं, एक पैर यहां, एक हाथ वहां. कहीं किसी का चेहरा पड़ा था."

0

हादसे पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि "हमारे बाहर जाने वाले कुछ लोग गंभीर रूप से प्रभावित/घायल हुए हैं... हम ओडिशा सरकार और रेलवे अधिकारियों के साथ सहयोग करने और बचाव कार्यों में सहायता के लिए 5-6 सदस्यीय टीम को मौके पर भेज रहे हैं. मैं मुख्य सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ व्यक्तिगत रूप से स्थिति की निगरानी कर रही हूं.”

हादसा शाम करीब 7.20 बजे बहनगा बाजार स्टेशन के पास हुआ जब ट्रेन कोलकाता के पास शालीमार स्टेशन से चेन्नई सेंट्रल स्टेशन जा रही थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की और उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×