ओडिशा ट्रेन हादसे (Odisha Train Accident) में 280 से ज्यादा लोगों की मौत का जिम्मेदार मिल गया है. इस बात का पता चल गया कि किसकी गलती से इतना बड़ा हादसा हुआ. यह दावा है केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का. उन्होंने रविवार, 4 जून को कहा कि इस हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान कर ली गई है, लेकिन अभी हमारा फोकस ट्रेनों की बहाली पर है. उन्होंने इस बाती की भी जानकारी दी कि हादसे का मुख्य कारण क्या है.
अश्विनी वैष्णव ने न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा कि "रेलवे सुरक्षा आयुक्त ने मामले की जांच की है और जांच रिपोर्ट आने दीजिए, लेकिन हमने घटना के कारणों और इसके लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान कर ली... यह इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में बदलाव के कारण हुआ है. अभी हमारा फोकस बहाली पर है"
उन्होंने आगे पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के सवाल का भी जवाब दिया. सीएम ममता ने इस रूट पर कवच सिस्टम के न होने पर सवाल उठाए थे. रेल मंत्री ने कहा कि "इसका कवच से कोई लेना-देना नहीं है. कारण वो नहीं है जो ममता बनर्जी ने कल कहा था. इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में बदलाव के कारण यह घटना हुई है."
सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर, रिटायर्ड जज से की अध्यक्षता में जांच की मांग
इस भीषण ट्रेन हादसे के बाद सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में एक विशेषज्ञ पैनल से ओडिशा ट्रेन हादसे की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है.
इसके अलावा याचिका में रेलवे में स्वचालित ट्रेन सुरक्षा (ATP) प्रणाली जिसे कवच सुरक्षा प्रणाली कहा जाता है, के कार्यान्वयन को लेकर निर्देश देने की भी मांग है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)