कोरोनावायरस के चलते दिल्ली में ओला और उबर की सेवाएं 31 मार्च तक बंद रहेंगी. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने रविवार कहा था कि दिल्ली ने 23 मार्च से 31 मार्च तक लॉकडाउन रहेगा, जिसके तहत प्राइवेट बसें, टैक्सी और ऑटो रिक्शा सहित सारे पब्लिक ट्रांसपोर्ट बंद रहेंगे.
उबर के प्रवक्ता ने कहा उसने अपनी सभी सेवाओं को स्थगित किया है. वही ओला ने कहा कि 'जरूरतो को पूरा करने के लिए कुछ वाहनों को उपलब्ध कराने की कोशिश करेंगे.
“उबर कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा दिये गये सभी निर्देशों का पालन किया जाएगा”उबर प्रवक्ता
“जरूरतो को पूरा करने के लिए कुछ वाहनों को उपलब्ध कराने की कोशिश करेंगे”ओला प्रवक्ता
बता दें, कि ओला और उबर ने दिल्ली में पहले ही शेयर्ड राइड्स को कैंसिल कर दिया था ताकि कोरोनावायरस के बढ़ते प्रभाव को कम किया जा सके. पूरे देश में जहां-जहां कोरोनावायरस के मामले सामने आए हैं वहां केंद्र और राज्य सरकारों ने पूरे देश में 80 जिलों में लॉकडाउन की घोषणा की है. कोरोनावायरस को रोकने के लिए इस बात को महसूस किया गया कि गैर-जरूरी पैसेंजर ट्रांसपोर्ट पर लगे रोक को बढ़ा दिया जाए.
उत्तर प्रदेश, पंजाब, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल के कई जिलों में लॉक डाउन की घोषणा की गई है. दिल्ली में 23 मार्च से सुबह 6 बजे से लेकर 31 मार्च तक के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है. इस दौरान शहर का बॉर्डर सील कर दिया जाएगा सिर्फ हेल्थ, फूड, पानी और पावर सप्लाई जैसी जरूरी सेवाएं ही चालू रहेंगी.
जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों को ट्रांसपोर्ट की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 25 फीसदी डीटीसी बसें चलती रहेंगी. दिल्ली में सारी घरेलू और इंटरनेशनल फ्लाइट्स ऑपरेशनल रहेंगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)