अगर आप चाहते हैं कि कभी कभार आपको घूमने के लिए कार किराए पर मिल जाए तो ओला आपके लिए नई स्कीम लेकर आया है. अक्टूबर से ओला अपनी नई सर्विस लाने जा रही है जिसका नाम है सेल्फ ड्राइव कार शेयरिंग सर्विस. इस सर्विस के तहत कस्टमर्स को तय समय के लिए कार किराए पर मिल सकेगी. कस्टमर्स 2 घंटे से लेकर 3 महीने तक अपनी सुविधा के मुताबिक कार किराए पर ले सकते हैं.
ओला ने सेल्फ ड्राइव कार शेयरिंग सर्विस अभी सिर्फ बंगलुरू में शुरू की है. आगे ये सर्विस हैदराबाद, मुंबई और नई दिल्ली में भी शुरू की जाएगी.
ओला इस सर्विस के लिए 2020 तक 20,000 कार की फ्लीट उतारेगी. ये इंडस्ट्री में मौजूद फ्लीट साइज का 50% से ज्यादा है. ओला का दावा है कि जो पहले से किराए पर कार देने के बाजार में प्लेयर्स हैं उन मुकाबले ओला 30% में सर्विस देगी.
ओला एप पर ओला ड्राइव नाम से नई कैटेगिरी दिखेगी. अभी ये सर्विस सिर्फ बंगलुरू के कस्टमर्स के लिए शुरू की जाएगी. किलोमीटर और घंटे दो पैमानों के आधार पर यूजर्स रेंटल कार का पैकेज अपने हिसाब से तैयार कर सकते हैं. ये फीचर ओला की स्कीम को खास बनाती है.
आपको ओला जो रेंटल कार देगी उसमें ओला प्ले प्लेटफॉर्म मौजूद रहेगा. साथ ही 7 इंट की टच स्क्रीन डिवाइस भी होगी, जिसमें जीपीएस, मीडिया प्लेबैक और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी होगी. ये ठीक वैसा ही होगा जैसा आपको ओला की राइट करते वक्त मिलता है. इसमें 24*7 सेफ्टी बटन भी मौजूद रहेगा, साथ ही इसमें कार की रियल टाइम ट्रैकिंग भी की जा सकेगी.
ओला के मार्केटिंग ऑफिसर अरुण श्रीनिवास का कहना है कि हम भारत में रेन्टल कार शेयरिंग के बाजार में ओला ड्राइव कैटेगिरी को लॉन्च करने के लिए बहुत उत्साहित हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)