ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली-NCR में आज से हड़ताल पर ओला-उबर चालक, ये हैं मांगें

इस हड़ताल से बड़ी संख्या में लोगों को दिक्कत हो सकती है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कैब सेवा देने वाली ओला और उबर के चालक मंगलवार से दिल्ली-एनसीआर में हड़ताल पर हैं. इन चालकों की मांग है कि COVID-19 संकट को देखते हुए कर्ज के किस्त भुगतान पर लगाई गई रोक को बढ़ाया जाए और भाड़े में इजाफा किया जाए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कैब चालकों ने यह भी मांग की है कि ओला और उबर उनके कमीशन में बढ़ोतरी करें. इसके अलावा उनकी मांग है कि गति सीमा का उल्लंघन करने पर उन पर लगाए जाने वाले भारी जुर्माने को भी वापस लिया जाए.

इस हड़ताल से बड़ी संख्या में लोगों को दिक्कत हो सकती है, क्योंकि मेट्रो सेवा बंद है और सरकारी बसें भी सोशल डिस्टेंसिंग के नियम के हिसाब से कम क्षमता के साथ चल रही हैं.

अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, सर्वोदय ड्राइवर्स एसोसिएशन ऑफ दिल्ली के अध्यक्ष कमलजीत सिंह गिल ने कहा कि कैब सेवा के करीब दो लाख चालकों ने हड़ताल का आह्वान किया है, क्योंकि उनकी अपीलों पर सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया.

गिल ने कहा, "लॉकडाउन के चलते गंभीर आर्थिक संकट की वजह से चालक मासिक किस्त अदा करने में असमर्थ हैं...बैंक पहले से ही हम पर दबाव बना रहे हैं. चालकों को डर है कि किस्त न भरने पर बैंक उनकी गाड़ी ले जाएंगे."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×