ADVERTISEMENTREMOVE AD

MP सरकार का कोरोना पर पुराना वीडियो गलत दावे के साथ हो रहा शेयर

ये वही वक्त था जब कोरोना वायरस नया-नया आया था और इसके बाद एडवाइजरी में कई सारे बदलाव किए गए

Published
भारत
3 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मध्य प्रदेश सरकार और नेशनल हेल्थ मिशन द्वारा मार्च 2020 में जारी किया गया पब्लिक हेल्थ एडवाइजरी का वीडियो गलत संदर्भ के साथ वायरल किया जा रहा है. ये वही वक्त था जब कोरोना वायरस का संक्रमण शुरू हुआ था और इसके बाद एडवाइजरी में कई सारे बदलाव किए गए. अब इसी वीडियो के फिर से गलत दावों के साथ वायरल किया जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

जो वीडियो वायरल किया जा रहा है उसमें बस स्टॉप पर तीन पुरुष और एक महिला दिख रही है तीनों पुरुषों ने मास्क लगाया हुआ है. वहीं महिला बिना मास्क के है. महिला ये कह रही है कि जिनको खासी, बुखार हो सिर्फ उनको मास्क लगाने की जरूरत है. स्वस्थ लोगों को कोई भी मास्क लगाने की जरूरत नहीं है.

वीडियो में जो महिला है वो स्टेथोस्कोप टांगे हुए हुए है जो दिखाता है कि वो महिला डॉक्टर है. जब महिला लोगों को समझाती है तो वहां के लोग मास्क उतार लेते हैं.
0
ये वही वक्त था जब कोरोना वायरस नया-नया आया था और इसके बाद एडवाइजरी में कई सारे बदलाव किए गए
वीडियो में जो महिला है वो स्टेथोस्कोट टांगे हुए हुए है जो दिखाता है कि वो महिला डॉक्टर है.
(Photo: Video screengrab)

वीडियो के आखिरी में एक प्लेट दिखती है जिसमें मध्य प्रदेश सरकार और नेशनल हेल्थ मिशन का लोगो बना हुआ है.

ये वही वक्त था जब कोरोना वायरस नया-नया आया था और इसके बाद एडवाइजरी में कई सारे बदलाव किए गए
मध्य प्रदेश सरकार और नेशनल हेल्थ मिशन का लोगो
(Photo: Video screengrab)

लोग इसे इस दावे के साथ शेयर कर रहे हैं कि भारत सरकार ने कहा है कि स्वस्थ लोगों को मास्क नहीं लगाना है.

ये वही वक्त था जब कोरोना वायरस नया-नया आया था और इसके बाद एडवाइजरी में कई सारे बदलाव किए गए
ये वही वक्त था जब कोरोना वायरस नया-नया आया था और इसके बाद एडवाइजरी में कई सारे बदलाव किए गए

कई लोग स्माइल इमोजी डालकर भी इसे शेयर कर रहे हैं.

ये वही वक्त था जब कोरोना वायरस नया-नया आया था और इसके बाद एडवाइजरी में कई सारे बदलाव किए गए

क्विंट को व्हाट्सएप के जरिए किसी यूजर से इस वायरल वीडियो के बारे में जानकारी मिली.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हमें क्या मिला?

हमने वीडियो को कई सारे की फ्रेम्स में तोड़ा और फिर उन इमेज से रिवर्स इमेज सर्च किया. इस सर्च के जरिए हम 18 मार्च 2020 को ग्वालियर कलेक्टर के फेसबुक अकाउंट से अपलोड किए गए वीडियो पर पहुंचे.

COVID-19 : मास्क पहनना क्या सभी के लिए जरूरी है? नहीं... मास्क किन लोगों को कब पहनना चाहिए, जानने के लिए देखें... यह वीडियो... #covidindia #CoronavirusOutbreak #JansamparkMP

Posted by Collector Gwalior on Wednesday, March 18, 2020

हमें जबलपुर के कलेक्टर के फेसबुक अकाउंट पर भी यही वीडियो मिला जो इसी तारीख को अपलोड किया गया था.

साफ तौर पर ये वीडियो पुराना है और इसे गलत संदर्भ के साथ शेयर किया जा रहा है. ये वीडियो कोरोना महामारी के भारत में आने के शुरुआती चरण में बनाया गया था. देश और दुनिया की कई सारी स्वास्थ्य संस्थाओं की भी तब तक यही गाइलाइन थी. बताया जाता था कि जो लोग बीमार हैं सिर्फ वही लोग मास्क लगाएं.

अप्रैल में जाकर मास्क लगाने को कोविड 19 से बचने के लिए अनिवार्य बताया गया.

इसलिए वायरल वीडियो में जो दावा किया जा रहा है कि 'सरकार ये पैरवी कर रही है कि सिर्फ बीमार लोगों को ही मास्क पहनना चाहिए' ये गलत है. पुराने सरकारी विज्ञापन को निकालकर इसे गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×