ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुशील कुमार के खिलाफ बड़ा सबूत, सागर की पिटाई के वीडियो में दिखे

ये वीडियो घटना वाले दिन खुद सुशील कुमार ने अपने दोस्त के मोबाइल से शूट करवाया था.

Updated
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में जूनियर नेशनल पहलवान सागर की हत्या के मामले में एक नया वीडियो सामने आया है. वीडियो में ओलिंपिक मेडलिस्ट पहलवान सुशील कुमार हॉकी स्टिक के साथ नजर आ रहे हैं. साथ ही कई लोग जमीन में एक शख्स को गिराकर हॉकी स्टीक से पिटाई करते हुए दिख रहे हैं. बताया जा रहा है कि जमीन पर गिरा शख्स पहलवान सागर धनखड़ है. बता दें कि सागर धनखड़ की हत्या 4 मई की रात को हुई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये वीडियो घटना वाले दिन खुद सुशील कुमार ने अपने दोस्त के मोबाइल से शूट करवाया था, ताकि कुश्ती सर्किट में उसका खौफ बना रहे.

वायरल हो रहे वीडियो में धनखड़ जमीन पर गिरा हुआ है और आसपास खड़े लोग उसे बेरहमी से पीट रहे हैं. आसपास कई गाड़ियां भी लगी हैं, जिससे ये भी पता चलता है कि ये घटना पार्टिंग एरिया में हुई थी. वीडियो में सुशील कुमार व्हाइट टी-शर्ट में है और उसके हाथ मेंहॉकी स्टीक है.

ये वीडियो घटना वाले दिन खुद सुशील कुमार ने अपने दोस्त के मोबाइल से शूट करवाया था.
व्हाइट टी-शर्ट में सुशील कुमार 
(फोटो: स्क्रीनशॉट)

छत्रसाल स्टेडियम में सागर की हत्या मामले में दिल्ली पुलिस ने रोहित करोर को गिरफ्तार किया. इस मामले में पहलवान सुशील कुमार समेत अब तक 8 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

0

क्या है पूरा मामला?

पुलिस की पूछताछ में ये बात सामने आई है कि सुशील कुमार ने हरियाणा के कुछ बदमाशों को छत्रसाल स्टेडियम बुलाया था. आरोप है कि उन सबने मिलकर सागर धनखड़ पर हमला किया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, प्रापर्टी को लेकर सारा विवाद शुरू हुआ था.

इस झगड़े में 5 पहलवान जख्मी हुए थे, जिनमें सागर (23), सोनू (37), अमित कुमार (27) और 2 अन्य पहलवान शामिल थे. सागर ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. सुशील कुमार चार मई को छत्रसाल स्टेडियम में हुए हत्याकांड के बाद से ही फरार था. जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने पहलवान सुशील कुमार के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया था. कई दिनों तक फरार रहने के बाद आखिरकार 23 मई को वो पुलिस की पकड़ में आया.

गिरफ्तार 4 आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस को पता चला है कि सुशील से बात करने से पहले चारों बहादुरगढ़ के असौदा गांव में थे. उनको पता चला कि सुशील कुमार की किसी से झड़प चल रही है. सुशील ने उन लोगों को छत्रशाल स्टेडियम बुलाया और उनको अपना फोन स्विच ऑफ करने को भी कहा.

पुलिस से पूछताछ में गिरफ्तार एक आरोपी तयाल ने बताया कि वो लोग एक स्कॉर्पियो और ब्रेजा में सवार होकर रात 12 बजे छत्रसाल स्टेडियम पहुंचे. वो लोग भी क्राइम में शामिल हुए, पुलिस को उन वारदात की रात की सारी सहानी आरोपियों ने बताई है. पुलिस की सायरन सुनने के बाद वो लोग अपनी गाड़ी और हथियार मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए थे.

पुलिस के मुताबिक आरोपी तयाल ने बताया है कि वो चारों जब स्टेडियम पहुंचे तो उन्होंने देखा कि सुशील कई लोगों के साथ मिलकर अमित और रविंद्र से सागर के ठिकाने के बारे में जानने के लिए उसे मार रहे थे.

पुलिस ने बताया कि सागर की लोकेशन पता चलने पर सुशील 15 आदमियों के साथ मॉडल टाउन इलाके में गया और सागर, सोनू महल और भगत पहलवान का अपहरण कर लिया. ड्राइव के दौरान और स्टेडियम पहुंचने पर भी तीनों के साथ मारपीट की गई.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×