कहते हैं कि शिक्षा हासिल करने की कोई उम्र नहीं होती. हरियाणा के पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला ने 82 साल की उम्र में 12वीं की परीक्षा पास की है. उन्होंने तिहाड़ जेल में रहकर यह परीक्षा पास की है. चौटाला फिलहाल टीचर भर्ती घोटाले में तिहाड़ जेल में बंद हैं. लेकिन चौटाला की शिक्षा का सिलसिला अभी थमने वाला नहीं है. क्योंकि अब वह जेल में ही रहकर ग्रेजुएशन करने की तैयारी कर रहे हैं.
ओम प्रकाश चौटाला ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (एनआईओएस) से यह परीक्षा पास की. उन्होंने 12वीं की परीक्षा फर्स्ट डिवीजन से पास की है.
पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला के पोते दिग्विजय ने बताया कि दादा ने ग्रेजुएशन की बुक्स भी मंगवा ली हैं.
ओम प्रकाश चौटाला के बेटे अभय चौटाला ने बताया कि पिता जी का प्लान है कि वो जेल में अपने टाइम का इस्तेमाल खास कार्य के लिए करें. उन्होंने बताया-
वो जेल की लाइब्रेरी में रोज जाते हैं. सुबह अखबार पढ़ते हैं. उनकी आखिरी परीक्षा 23 अप्रैल को थी, लेकिन उस समय वो पैरोल पर रिहा थे. परीक्षा केंद्र जेल के अंदर था, इसलिए उन्हें परीक्षा देने के लिए जेल में जाना पड़ा.अभय चौटाला
ओम प्रकाश की पैरोल बीती 5 मई को खत्म हुई है.
आपको बता दें कि हरियाणा पंचायती चुनाव लड़ने के लिए केंडिडेट के लिए एजुकेशनल क्वॉलिफिकेशन अनिवार्य की गई है. माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव में भी इस तरह का नियम लागू हो सकता है. जानकार बताते हैं कि इस वजह से ओमप्रकाश चौटाला जेल में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं.
ओमप्रकाश 5 बार हरियाणा के सीएम रह चुके हैं. फिलहाल वह टीचर भर्ती घोटाले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं. कोर्ट ने 16 जनवरी 2013 को 10 साल कैद की सजा सुनाई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)