ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत में ओमिक्रॉन के केस 1500 के पार, 24 घंटे में 27 हजार से ज्यादा कोविड केस

Omicron के मामलों की संख्या बढ़कर 1,525 हो गई है.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत में ओमिक्रॉन (omicron) के केस लगातार बढ़ रहे हैं, फिलहाल देश में ओमिक्रॉन के केस 1500 के पार हो चुके हैं. रविवार को स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 27,553 नए मामले सामने आए हैं और 284 लोगों की मौत हुई है. कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1,22,801 हो गई है. देशभर में ओमिक्रॉन मामलों की संख्या बढ़कर 1,525 हो गई है, जिनमें से 560 को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है. मंत्रालय ने कहा कि अब तक 23 राज्यों में नए वेरिएंट के मामले दर्ज किए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
अब तक देशभर में कुल 10,82,376 कोरोना टेस्ट किए गए, जिससे टेस्ट की कुल संख्या बढ़कर 68 करोड़ हो गई है. कोरोना की बीते 24 घंटे में 25,75,225 वैक्सीन खुराक देने के साथ, भारत का कोरोना टीकाकरण कवरेज रविवार सुबह तक 145.44 करोड़ तक पहुंच गया. मंत्रालय के अनुसार, 19.81 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन खुराक अभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं.

महाराष्ट्र में तेजी से बढ़ रहे हैं केस

देश में सबसे ज्यादा हालात महाराष्ट्र के खराब हैं, शनिवार को फिर से कोविड-19 मामलों में तेज वृद्धि दर्ज की गई, कोविड मामलों में उछाल के बीच सरकार ने तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए चेताया है. लगातार चौथे दिन, राज्य में कोविड-19 मामलों और संदिग्धों मामलों में बड़े पैमाने पर वृद्धि देखी गई है. पिछले कुछ दिनों के दौरान ही एक सांसद सुप्रिया सुले के अलावा राज्य के 10 से अधिक मंत्री और 20 से अधिक विधायक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने चेतावनी दी है कि अगर राज्य में नए कोविड मामले या ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामले ऐसे ही जारी रहे तो कड़े प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की.

0

दिल्ली भी बेहाल

राजधानी दिल्ली में कोरोना का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. राजधानी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2716 नए मामले दर्ज किए गए हैं. राजधानी में कोरोना संक्रमण की दर बढ़कर 3.64 फीसदी हो गई है, जो की 7 महीने में सबसे ज्यादा है. कोरोना के ममलों में यह 21 मई 2021 के बाद सबसे ज्यादा हैं, क्योंकि 21 मई 2021 को 3009 मामले दर्ज किए गए थे. वहीं होम आइसोलेशन में कोरोना के 3248 मरीजों का इलाज जारी है.

इसके अलावा कोरोना संक्रमण के कारण दिल्ली में एक व्यक्ति की मौत भी दर्ज की गई है, अबतक 25,108 लोगों की कोरोना के चलते मौत हो गई, दिल्ली में कुल मृत्यु दर 1.73 फीसदी है. दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 1243 हो गई है। वहीं कोरोना के कुल 14,50,927 मामले सामने आ चुके हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दुनियाभर में बढ़ रहे हैं केस

कोरोना के वैश्विक मामले बढ़कर 28.92 करोड़ हुए, वहीं इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 54.4 करोड़ हो गई. इस महामारी से बचाव के लिए अबतक टीके की कुल 9.16 अरब खुराकें दी जा चुकी है, जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी. यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने बताया कि वर्तमान वैश्विक मामले, मरने वालों की संख्या और टीकाकरण की कुल संख्या 289,237,881, 5,440,154 और 9,163,163,720 हो गई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×