पाकिस्तान ने एक फिर सीजफायर का उल्लंघन करते हुए एलओसी पर फायरिंग की, जिसमें सेना के एक जवान के शहीद होने की खबर है. फायरिंग नौशेरा इलाके में हुई है, जिसमें एक जवान की मौत हो गई है. पिछले कई दिनों से पाकिस्तान की तरफ से लगातार फायरिंग की खबरें आ रही हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ और राजौरी जिलों में सोमवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर बिना किसी उकसावे के गोलीबारी करनी शुरू कर दी. रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल आनंद,ने बताया “आज तड़के करीब 3.30 बजे पाकिस्तान ने पुंछ जिले के कृष्णाघाटी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर बिना किसी उकसावे के छोटे हथियारों से फायरिंग की और मोर्टार से गोले दागे”
उन्होंने कहा, "सुबह लगभग 5.30 बजे फिर से पाकिस्तान ने राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में संघर्ष विराम उल्लंघन किया. दोनों सेक्टरों में भारतीय सेना जवाबी कार्रवाई कर रही है"
पाकिस्तान दोनों देशों के बीच अक्टूबर, 2003 में द्विपक्षीय संघर्षविराम समझौते पर हस्ताक्षर होने के बावजूद नियंत्रण रेखा पर लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन करता रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
क्विंट हिंदी पर लेटेस्ट न्यूज और ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें, news और india के लिए ब्राउज़ करें
टॉपिक: पाकिस्तान भारत सीजफायर का उल्लंघन
Published: