ADVERTISEMENTREMOVE AD

हरियाणा: कैथल में जमीन विवाद को लेकर भिड़े दो गुट,1 की मौत 15 घायल

हरियाणा के कैथल में दो गुटों के बीच झड़प के बाद तनाव के हालात

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

हरियाणा के कैथल में स्थित बदसुई गांव में दो गुटों की बीच झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गई. इस टकराव में करीब 15 लोग भी घायल हुए. जिसके बाद पूरे इलाके में काफी तनाव का माहौल है. बताया जा रहा है कि यह विवाद गुरुद्वारा और मंदिर की जमीन को लेकर हुआ.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

द ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक जमीन को लेकर शुरू हुए इस विवाद में दोनों गुटों के करीब 15 लोग घायल हुए हैं. जिन्हें इसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इन सभी लोगों को पटियाला के राजेंद्र हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. फिलहाल किसी भी घायल की हालत नाजुक नहीं है. हालांकि दोनों गुटों में हुई इस झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गई.

ग्रीमीणों का कहना है कि इस बारे में काफी पहले से शिकायतें की जा रही थीं. लेकिन किसी ने भी इसकी सुध नहीं ली. जिसके बाद तनाव के हालत बनने शुरू हुए. 
0

ऐसे शुरू हुआ विवाद

गुरुवार को कुछ लोगों ने इस विवादित जमीन को खोदना शुरू कर दिया. लेकिन जब गुरुद्वारा कमिटी ने इसका विरोध किया और इस जमीन पर किसी भी तरह की बाउंड्री बनाने से इनकार किया तो उन पर दूसरे पक्ष ने हमला बोल दिया. इसके बाद दोनों पक्षों के लोग जमा हुए और जमकर मारपीट हुई. इसी झड़प में घायल हुए शमशेर नाम के व्यक्ति ने राजेंद्र हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया.

घटना के बाद एसपी ने कहा कि प्रशासन ने अब इस जमीन पर किसी भी तरह के कंस्ट्रक्शन को रोक दिया है. उन्होंने बताया कि इस मामले में पूर्व सरपंच को गिरफ्तार किया गया है. उस पर आरोप है कि उसी ने ग्रामीणों को भड़काया. इस मामले में कुछ और लोगों की भी पहचान की जा रही है. मामले को चुनावी राजनीति से भी जोड़कर देखा जा रहा है. फिलहाल इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कोशिशें जारी हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×