ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार: FB पर शराब की बोतल के साथ फोटो डालना पड़ा महंगा, 4 गिरफ्तार

बिहार में इस तरह की यह पहली घटना है, जब फेसबुक पर शराब की बोतल के साथ तस्वीर पोस्ट करने के बाद गिरफ्तारियां हुईं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिहार में अगर किसी ने सोशल मीडिया पर भी शराब की बोतल के साथ तस्वीर पोस्ट की, तो खैर नहीं है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में एक युवक को शराब की बोतल के साथ अपना फेसबुक स्टेटस अपडेट करना महंगा पड़ गया.

पुलिस के मुताबिक, लहेरी थाना क्षेत्र के रहने वाला युवक विक्की ने रविवार देर शाम अपने फेसबुक पेज पर शराब की बोतल के साथ एक तस्वीर अपलोड की और पोस्ट में लिखा ‘पार्टी ऑल नाइट’.

विक्की ने यह पोस्ट अपने कई दोस्तों के साथ शेयर भी की. पुलिस के आला अधिकारियों की नजर इस पोस्ट पर पड़ गई और स्थानीय थाना को युवक की खोज कर करवाई का निर्देश दे दिया गया.

ऐसे मामले में पहली बार हुई गिरफ्तारी!

नालंदा के पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने सोमवार को बताया कि लहेरी के रहने वाले विक्की को चार दोस्तों के साथ गिरफ्तार किया गया है. विक्की के पास से शराब की वह बेातल भी बरामद की गई है, जिसकी तस्वीर पोस्ट की गई.

बिहार में इस तरह की यह पहली घटना है, जब फेसबुक पर शराब की बोतल के साथ तस्वीर पोस्ट करने के बाद गिरफ्तारियां हुई हैं.

दरअसल बिहार में इस साल अप्रैल से पूरे राज्य में पूर्ण शराबबंदी है. शराबबंदी को लेकर सख्त कानून भी बनाए गए हैं. शराब को किसी भी तरीके से बढ़ावा देने और उसका प्रचार-प्रसार करने पर भी रोक लगाई गई है.

-इनपुट आईएएनएस से

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×