ADVERTISEMENTREMOVE AD

नीति आयोग के एक अधिकारी कोरोना पॉजिटिव, पूरा ऑफिस सील

भारत में कोरोना वायरस के मामलों का बढ़ना लगातार जारी है

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

नीति आयोग में एक अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद नीति आयोग की पूरी बिल्डिंग को पूरी तरह से डिसइनफेक्ट और सैनिटाइज करने के लिए दो दिन सील करना पड़ा है, नीति आयोग के उप सचिव अजीत कुमार ने बताया है कि फिलहाल सारे प्रोटोकॉल को फॉलो किया जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि देश नें कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. मंगलवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय के रिपोर्ट के मुताबिक 29,435 लोग इस वायरस से पीड़ित बताए गए है, जिसमें से 21,632 लोग कोरोना पॉजिटीव हैं. 6868 लोगों को देश के विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज कर दिया गया है.

देश में मंगलवार सुबह तक मरने वालों को तादाद 934 हो गयी है , केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक मंगलवार सुबह तक अंडमान-निकोबार में 33 कोरोना के मामले सामने आए हैं, जिनमें से 11 को डिस्चार्ज कर दिया गया है. उधर, आंध्र प्रदेश में मंगलवार सुबह तक 1183 मामले सामने आए, 235 को डिस्चार्ज किया जा चुका है, जबकि 31 की मौत हुई है.

अरुणाचल प्रदेश में सिर्फ 1 मामला सामने आया है. असम में अब तक 36 लोग इस वायरस से पीड़ित बताये गए हैं जबकि 27 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है , यहां एक की मौत हुई है.

0

महाराष्ट्र में अभी भी देश में कोरोना के मामले में सबसे ऊपर बना हुआ है, अब तक यहां 8590 लोग कोविड-19 से संक्रमित बताए गए हैं. 1282 को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, लेकिन यहां मरने वालों की संख्या मंगलवार सुबह तक 369 तक पहुंच गई है. उधर मणिपुर में दो, मेघालय में 12, मिजोरम में एक मामले सामने आए हैं.

ये भी पढ़ें- COVID-19: महाराष्ट्र में 24 घंटे में 522 नए केस, 27 लोगों की मौत

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×