ADVERTISEMENTREMOVE AD

मोदी 2.0.1 : PM मोदी के नेतृत्व में काबू में है कोरोना: JP नड्डा

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला साल पूरा होने पर बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला साल पूरा होने पर बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में हुए बड़े कामों का जिक्र किया. इस दौरान नड्डा ने कोरोना, राम मंदिर, ट्रिपल तलाक, अनुच्छेद 370 और दूसरे मुद्दों पर बात की.

नड्डा ने कोरोना के बारे में बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में दूसरे देशों की तुलना में भारत में कोरोना महामारी काबू में है. देश में बड़े पैमाने पर इससे निपटने के लिए स्वास्थ्य उपकरणों और दवाईयों का निर्माण हो रहा है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस की बड़ी बातें

  • प्रधानमंत्री मोदी ने कड़े और बड़े फैसले लिए. जहां बड़े देश झुक गए, वहीं प्रधानमंत्री ने लॉकडॉउन किया और कोरोना में हमारी स्थिति संभली हुई है.

  • लॉकडॉउन के वक्त दिन की कैपेसिटी 10 हजार प्रतिदिन थी, लेकिन आज एक लाख 60 हजार है. प्रतिदिन 4,50,000 पीपीई किट बन रहे हैं. 60,000 वेटिंलेटर्स का प्रावधान, इसमें से 58,000 वेंटिलेटर्स भारत में ही बन रहे हैं. हमने स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने की कोशिश की है.

  • भारत ने आर्थिक तौर पर भी लोगों की चिंता की है. एक लाख साठ हजार करोड़ का आर्थिक पैकेज जारी किया गया. इसके तहत मनरेगा की मजदूरी 182 से 202 रुपये की गई. महिलाओं, बूढ़ों और किसानों को आर्थिक मदद दी गई.

  • इसके बाद बीस लाख करोड़ का पैकेज आया. जिससे हर वर्ग को मुख्यधारा में लाने की कोशिश की गई.

  • वसुधैव कुटुंबकम की भावना के तहत हमने 100 से ज्यादा लोगों को दवाईयां पहुंचाने का काम किया. प्रधानमंत्री मोदी जी ने शिद्दत के साथ इस लड़ाई का नेतृत्व किया है.

  • पाकिस्तान से आए लोगों को CAA से मुख्य धारा में आने का मौका मिला.

  • कॉरपोरेट टैक्स कम कर बहुत नीचे तक पैसा पहुंचाया. NPA कम किया. कंपनी एक्ट में बदलाव किया, जिससे उद्योगपति आसानी से अपना काम आगे बढ़ा सकते हैं.

  • राम मंदिर का ऐतिहासिक फैसला कोर्ट ने सुनाया. अब एक भव्य राम मंदिर बनेगा. लेकिन कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में इसपर लगातार रुकावट डालने की कोशिश की.

  • कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने का ऐतिहासिक फैसला लिया गया. जिससे वहां की जनता मुख्यधारा में आई. वहां पर दलितों का शोषण बंद हुआ है, जम्मू के लोगों को अधिकार मिले.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×