महाराष्ट्र के नवी मुंबई इलाके में स्थित ऑयल एंड नेचुरल गैस कार्पोरेशन (ONGC) के प्लांट में आग लग गई. जिसमें अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 3-4 लोग घायल हैं. मंगलवार सुबह करीब 7 बजे ऑयल एंड गैस प्रोसेसिंग प्लांट में आग लगने की खबर सामने आई. जिसके बाद राहत बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंचा और लगभग दो घंटे में आग बुझा दी गई. साथ ही आस-पास के इलाकों को खाली कराया गया.
3 सीआईएसएफ जवानों की मौत
नवी मुंबई में ओएनजीसी के प्लांट में लगी आग को लेकर मुंबई पुलिस कमिश्नर ने बताया, ‘सुबह करीब 7 बजे ओएनजीसी के प्लांट में आग लगी. जिसमें 1 ओएनजीसी अधिकारी और 3 सीआईएसएफ जवानों की मौत हो गई. इसके अलावा 3 लोग भी घायल हो गए, जो अब खतरे से बाहर हैं. अभी हालात कंट्रोल में हैं और आसपास के लोग किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें.’
दो घंटे बाद बुझा दी गई आग
नवी मुंबई में ओएनजीसी के प्लांट में लगी आग अब बुझा दी गई है. इसकी जानकारी खुद ओएनजीसी ने ट्वीट करके दी. ओएनजीसी की तरफ से ट्वीट कर कहा गया है कि आग लगने के दो घंटे बाद इसे बुझा दिया गया है.
4 लोगों की मौत 3 घायल
ओएनजीसी के प्लांट में लगी भीषण आग में अब तक 4 लोगों के मरने की खबर है. बताया जा रहा है कि तीन से ज्यादा लोग इसमें घायल हुए हैं.
घटना पर ओएनजीसी का बयान
प्लांट में आग लगने की इस घटना को लेकर ओएनजीसी का भी एक बयान आया है. जिसमें कहा गया है-
‘आज सुबह अर्बन ऑयल एंड गैस प्रोसेसिंग प्लांट के स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज में आग लग गई. ओएनजीसी की फायर सर्विस और आपदा प्रबंधन टीम तुरंत मौके पर पहुंची है. आग को बुझाने का काम जारी है. इसका ऑयल प्रोसेसिंग पर कोई भी असर नहीं पड़ा है. गैस को हाजिरा प्लांट की तरफ डायवर्ट किया गया है. हालात पर नजर बनाए हुए हैं.’