ADVERTISEMENTREMOVE AD

किसानों को बड़ी राहत, पोर्ट पर अटके प्याज के निर्यात को मंजूरी

सरकार ने प्याज के निर्यात पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी थी

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

प्याज की बढ़ती कीमतों को देखते हुए केंद्र सरकार ने कुछ दिन पहले इसके निर्यात पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने का ऐलान किया था. लेकिन अब किसानों के प्रदर्शन और जमकर हो रही आलोचना के बाद सरकार ने निर्यात पर रोक हटा दी है. हालांकि सिर्फ उन प्याजों का निर्यात हो पाएगा, जो पहले से ही पोर्ट पर अटके हुए हैं. यानी सरकार के फैसले तक जिनके निर्यात का प्रोसेस जारी था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

न्यूज एजेंसी एएनआई ने सू्त्रों के हवाले से ये जानकारी दी है. प्याज के निर्यात पर लगी इस रोक के बाद महाराष्ट्र के किसानों पर सबसे ज्यादा असर दिख रहा था. यहां किसानों का हजारों क्विंटल प्याज अटक गया था. जिसके चलते उन्हें भारी नुकसान झेलना पड़ता. इस फैसले को लेकर कई किसान संगठनों ने भी सरकार के खिलाफ आवाज उठाई थी. वहीं महाराष्ट्र सरकार और खुद बीजेपी के नेता देवेंद्र फडणवीस ने निर्यात पर रोक हटाने की मांग की थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×