प्याज की बढ़ती कीमतों को देखते हुए केंद्र सरकार ने कुछ दिन पहले इसके निर्यात पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने का ऐलान किया था. लेकिन अब किसानों के प्रदर्शन और जमकर हो रही आलोचना के बाद सरकार ने निर्यात पर रोक हटा दी है. हालांकि सिर्फ उन प्याजों का निर्यात हो पाएगा, जो पहले से ही पोर्ट पर अटके हुए हैं. यानी सरकार के फैसले तक जिनके निर्यात का प्रोसेस जारी था.
न्यूज एजेंसी एएनआई ने सू्त्रों के हवाले से ये जानकारी दी है. प्याज के निर्यात पर लगी इस रोक के बाद महाराष्ट्र के किसानों पर सबसे ज्यादा असर दिख रहा था. यहां किसानों का हजारों क्विंटल प्याज अटक गया था. जिसके चलते उन्हें भारी नुकसान झेलना पड़ता. इस फैसले को लेकर कई किसान संगठनों ने भी सरकार के खिलाफ आवाज उठाई थी. वहीं महाराष्ट्र सरकार और खुद बीजेपी के नेता देवेंद्र फडणवीस ने निर्यात पर रोक हटाने की मांग की थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)