ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में प्याज की कीमत में आई गिरावट, लेकिन बड़ी राहत का इंतजार

प्याज की 24,000 बोरियां आजादपुर मंडी में पहुंची हैं

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली में स्थानीय उपज की आवक बढ़ने के साथ ही विदेशों से आयात होने के बाद प्याज की थोक कीमतों में सोमवार को कुछ कमी देखने को मिली. प्याज मंडी एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने कहा, "प्याज की 24,000 बोरियां आजादपुर मंडी में पहुंची हैं, जिनमें से हर बोरी में 55 किलो प्याज है. इसी वजह से पिछले हफ्ते की तुलना में प्याज की कीमतों में कमी आई है."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उन्होंने बताया कि घरेलू उपज के अलावा सोमवार को लगभग 200 टन आयातित प्याज भी मंडी में पहुंची है. सोमवार को मंडी में प्याज के थोक भाव 50 से 75 रुपये प्रति किलो के बीच रहे. पिछले हफ्ते के मुकाबले प्याज की कीमतों में पांच रुपये प्रति किलो तक की कमी आई है.

आजादपुर मंडी देश की सबसे बड़ी सब्जी मंडी है. न्यूज एजेंसी आईएएनएस ने सूत्रों से बताया कि अफगानिस्तान और तुर्की से भी प्याज यहां पहुंचा है.

जानकारी के मुताबिक, "पिछले दो दिनों में प्याज के 80 से ज्यादा ट्रक अफगानिस्तान से आए. सीमावर्ती राज्य पंजाब में बड़ी मात्रा में अफगानी प्याज की आपूर्ति की जा रही है."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×