ADVERTISEMENTREMOVE AD

राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद बोले राहुल- ‘देश का किसान नहीं डरेगा’

किसानों के मुद्दे पर राष्ट्रपति से मिलने पहुंचे थे विपक्षी नेता

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पिछले करीब दो हफ्ते से दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे किसानों के मुद्दों को लेकर विपक्षी नेताओं ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की. मुलाकात के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि, उन्होंने राष्ट्रपति से मांग की है कि इन किसान विरोधी कानूनों को तुरंत वापस लिया जाना चाहिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पांच विपक्षी नेताओं ने राष्ट्रपति कोविंद से मुलाकात कर उन्हें एक मेमोरेंडम सौंपा. जिसमें उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिसिटी अमेंडमेंड बिल और कृषि कानूनों को तुरंत वापस लिया जाना चाहिए. क्योंकि ये कानून लोकतंत्र के खिलाफ हैं. राहुल गांधी ने कहा,

“सरकार को ये नहीं सोचना चाहिए कि किसान डर जाएंगे या हट जाएंगे. हिंदुस्तान का किसान डरेगा भी नहीं और हटेगा भी नहीं. जब तक ये कानून रद्द नहीं कर दिए जाते हैं.”

पवार बोले- जल्दबाजी में पास कर दिए बिल

राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि, “सभी विपक्षी दलों ने इन कानूनों को लेकर सरकार से कहा था कि इन पर चर्चा जरूरी है और इन्हें सेलेक्ट कमेटी को भेजना चाहिए. लेकिन विपक्ष के किसी भी सुझाव को नहीं माना गया और जल्दबाजी में सरकार ने इन बिलों को पास कर दिया. इस सर्दी में किसान शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं, अपना विरोध जता रहे हैं, अब ये सरकार की जिम्मेदारी है कि इस मुद्दे को सुलझाएं.”

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×