ADVERTISEMENTREMOVE AD

Pegasus पर लोकसभा में विपक्ष का हंगामा, सदन की कार्यवाही स्थगित

कांग्रेस ने सोमवार को मांग की कि गृह मंत्री अमित शाह को बर्खास्त किया जाए \

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

संसद के मॉनसून सत्र (Monsoon Session) के दूसरे दिन भी लोकसभा में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया, जिसकी वजह से लोकसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी. पेगासस सॉफ्टवेयर से कथित जासूसी प्रकरण को लेकर मंगलवार को विपक्ष के सदस्यों ने भारी हंगामा करते हुए वेल में विरोध प्रदर्शन किया, जिसके चलते सदन की कार्यवाही आगे नहीं बढ़ पाई. नतीजा रहा कि लोकसभा अध्यक्ष ने 2 बजे तक सदन की कार्यवाही स्थगित की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पेगासस प्रोजेक्ट मीडिया रिपोर्ट पर केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा-

इसमें सरकार की कोई भागीदारी नहीं है, लेकिन अगर विपक्ष सही प्रक्रिया से मुद्दा उठाना चाहता है तो उन्हें मुद्दा उठाने दो. आईटी मंत्री ने इस पर पहले ही बयान दिया है.

पेगासस जासूसी मुद्दे पर चर्चा के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित करने की विपक्ष की मांग को लेकर भारी नारेबाजी के बाद राज्यसभा की कार्यवाही भी दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी. सभापति एम. वेंकैया नायडू ने कहा कि विभिन्न मुद्दों पर 15 नोटिस और कई शून्यकाल के लिए थे, विपक्ष ने दोनों सदनों में जासूसी का मुद्दा संयुक्त रूप से उठाने का फैसला किया है. कांग्रेस ने सोमवार को मांग की कि गृह मंत्री अमित शाह को बर्खास्त किया जाए और वह इस मुद्दे को संसद के दोनों सदनों में उठाएगी.

बता दें कि फ्रांस स्थित संस्था 'फॉरबिडन स्टोरीज' (Forbidden Stories) और लंदन,UK स्थित एमनेस्टी इंटरनेशनल ने मिलकर सरकारों द्वारा पेगासस स्पाइवेयर की मदद से जासूसी करने से जुड़ी जानकारियों को इकट्ठा किया और फिर दुनिया के कुछ चुनिंदा मीडिया संस्थानों के साथ इस जानकारी को शेयर किया. इसे 'पेगासस प्रोजेक्ट' नाम दिया गया.

रिपोर्ट में कहा गया था कि पेगासस मैलवेयर ने हैक किए हुए फोन से "अमेजन क्लाउडफ्रंट के सामने एक सेवा के लिए" जानकारी भेजी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×