ADVERTISEMENTREMOVE AD

पंजाब बजट सत्र: हंगामेदार रहा पहला दिन, ‘गवर्नर वापस जाओ’ के नारे

कृषि कानूनों और पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों को लेकर विपक्ष का हंगामा

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पंजाब विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन कृषि कानूनों को लेकर जमकर हंगामा हुआ. अकाली दल और आम आदमी पार्टी के विधायकों ने जमकर नारेबाजी की. इस दौरान विधायकों ने राज्यपाल के खिलाफ भी विरोध जताया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कृषि कानून और पेट्रोल-डीजल की कीमतों का विरोध

पंजाब में बजट सत्र के पहले दिन कृषि कानून, पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतें और राज्य की कांग्रेस सरकार के अधूरे वादों के खिलाफ अकाली दल और AAP विधायकों ने जमकर हंगामा किया.

पेट्रोल-डीजल की कीमतों के विरोध में अकाली दल के विधायक साइकिल से पंजाब विधानसभा पहुंचे. विधानसभा में राज्यपाल ने जब बजट अभिभाषण की शुरुआत की तो नाराज विधायकों ने नारेबाजी शुरू कर दी.

गवर्नर के लिए बिछाया रेड कारपेट हटाया

बजट सत्र के लिए पहुंचे राज्यपाल वीपी सिंह बदनौर के लिए बिछाया गया रेड कारपेट अकाली दल के विधायकों ने विधानसभा के गेट से हटा दिया. राज्यपाल के अभिभाषण के शुरू होने से पहले अकाली दल के विधायकों ने कृषि बिलों का विरोध करते हुए ‘गवर्नर वापस जाओ’ के नारे लगाए.

विपक्ष ने पंजाब विधानसभा में कृषि कानूनों को लेकर पारित संशोधन राष्ट्रपति को न भेजने के लिए राज्यपाल की आलोचना की.

राज्यपाल के अभिभाषण की प्रति फाड़ी

राज्यपाल वीपी सिंह बदनौर के अभिभाषण में किसान आंदोलन और 3 कृषि कानूनों के खिलाफ संशोधन बिल का कोई जिक्र नहीं था. इससे नाराज लोक इंसाफ पार्टी के विधायक ने अभिभाषण की प्रति फाड़कर राज्यपाल की तरफ फेंक दी. अकाली दल के विधायकों ने राज्यपाल के अभिभाषण का पोस्टर लेकर विरोध जताया. साथ ही राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान अकाली दल के विधायक नारेबाजी करते हुए वेल में पहुंच गए.

बता दें कि सोमवार 1 मार्च से पंजाब विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो चुका है. जिसके बाद 5 मार्च को पंजाब सरकार बजट पेश करेगी. इससे पहले 8 मार्च को बजट पेश होना था, लेकिन तारीखों में बदलाव कर इसे आगे कर दिया गया.

0

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×