ADVERTISEMENTREMOVE AD

बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल की पोस्ट पर अभिनेता सिद्धार्थ के ट्वीट पर नाराजगी

सिद्धार्थ के ट्वीट की राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने आलोचना की है.

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Modi) की पंजाब(Punjab) यात्रा के दौरान हुई सुरक्षा में चूक का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. नेता और अभिनेता के बाद इसमें अब खेल जगत के लोगों की एंट्री हो गई है. हाल ही में भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने पीएम मोदी की सुरक्षा चूक पर ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने चिंता जताई थी

साइना के इस ट्वीट का रंग दें बंसती फेम एक्टर सिद्धार्थ ने आपत्तिजनक कमेंट कर डाला था, जिसके बाद से वह सवालों के घेरे में हैं. उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. लोग कह रहे हैं कि एक्टर को असहमति जताने का अधिकार है लेकिन बेहूद कमेंट करने का नहीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल ने ट्वीट किया, "कोई भी राष्ट्र खुद को सुरक्षित होने का दावा नहीं कर सकता है अगर उसके अपने प्रधान मंत्री की सुरक्षा से समझौता किया जाता है. मैं सबसे कड़े शब्दों में, अराजकतावादियों द्वारा पीएम मोदी पर कायरतापूर्ण हमले की निंदा करती हूं"

नेहवाल को रीट्वीट करते हुए सिद्धार्थ ने पोस्ट किया, 'दुनिया की छोटी ***** चैंपियन ... ईश्वर का शुक्र है कि हमारे पास भारत के रक्षक हैं

अभिनेता के ट्वीट पर महिला आयोग ने उठाए सवाल

सिद्धार्थ के ट्वीट की राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने आलोचना की है. उन्होंने कहा " इस आदमी को एक या दो सबक की जरूरत है. @TwitterIndia इस व्यक्ति का खाता अभी भी क्यों मौजूद है? इसे संबंधित पुलिस के पास ले जाना चाहिए

ट्वीट के लिए अभिनेता की आलोचना करने वाले अन्य लोगों में बीजेपी नेता खुशबू सुंदर शामिल हैं, जिन्होंने कहा, "सिड आप एक दोस्त हैं लेकिन निश्चित रूप से आपसे इसकी उम्मीद नहीं कर रहे थे. यह बहुत ही बकवास है"

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×