ADVERTISEMENTREMOVE AD

पैरामिलिट्री कैंटीन होगी ‘मेड इन इंडिया’, 1000 विदेशी प्रोडक्ट बैन

1 जून से सीएपीएफ और केंद्रीय पुलिस कल्याण भंडारों पर सिर्फ स्वदेशी चीजें ही उपलब्ध होंगी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

लॉकडाउन के बीच पीएम मोदी ने देश के नाम संबोधन किया था, जिसमें उन्होंने कोरोना से लड़ने के लिए आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी की तरफ बढ़ने की बात कही थी. जिसे अब अमल में लाया जा रहा है. अब सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेस (CAPF) की कैंटीन से करीब हजार प्रोडक्ट्स को हटा दिया गया है, क्योंकि वो स्वदेशी नहीं हैं. इस लिस्ट में डाबर, वीआईपी, जेगुआर और नेस्ले जैसे कई बड़े ब्रांड शामिल हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सरकार की तरफ से जारी एक आदेश में ये जानकारी दी गई है. इसमें बताया गया है कि सोमवार यानी 1 जून से सीएपीएफ और केंद्रीय पुलिस कल्याण भंडारों पर सिर्फ स्वदेशी चीजें ही उपलब्ध होंगी. जिससे घरेलू उत्पाद को बढ़ावा मिलेगा. इसमें कहा गया है कि,

जो भी प्रोडक्ट्स पूरी तरह से इंपोर्टेड प्रोडक्ट हैं, उन्हें कैंटीन से हटा दिया गया है. इंपोर्टेड प्रोडक्ट्स को बेचने वाली कंपनियों जैसे ब्लू स्टार लिमिटेड, ब्रोसिल ग्लास वर्क्स लिमिटेड, कोलगेट पाल्मोलिव लिमिटेड, डाबर इंडिया लिमिटेड, वीआईपी इंडस्ट्रीज और नेस्ले इंडिया सहित अन्य कई कंपनियों के प्रोडक्ट अब इन कैंटींन में नहीं मिलेंगे.

हर साल करीब 2800 करोड़ का बिजनेस

हालांकि इस आदेश में ये साफ किया गया है कि नॉन स्वदेशी चीजों को हटाने का ये फैसला कैंटीन बोर्ड की तरफ से लिया गया है. बता दें कि सीएपीएफ की कैंटीनों में हर साल करीब 2800 करोड़ रुपये का सामान बिकता है. इसे 10 लाख जवानों के परिवार के करीब 50 लाख लोग इस्तेमाल करते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमित शाह ने किया था ट्वीट

पैरामिलिट्री कैंटीनों में स्वदेशी चीजों की ही बिक्री को लेकर गृहमंत्री अमित शाह पहले ही ऐलान कर चुके थे. उन्होंने बताया था कि सीएपीएफ की कैंटीनों और स्टोरों पर सिर्फ स्वदेशी उत्पादों की ही बिक्री होगी. उन्होंने लोगों से भी अपील की थी कि वो स्वदेशी अपनाने में आगे आएं.

अमित शाह ने ये ट्वीट पीएम मोदी के संबोधन के एक दिन बाद किया था. जिसमें उन्होंने लिखा था,

"कल माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने देश को आत्मनिर्भर बनाने और लोकल प्रोडक्ट्स (भारत में बने उत्पाद) उपयोग करने की एक अपील की जो निश्चित रूप से आने वाले समय में भारत को विश्व का नेतृत्व करने का मार्ग प्रशस्त करेगी."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×