ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में पसरा डेंगू का खौफ, एक हफ्ते में बढ़ गए 50 परसेंट मरीज

निगम की रिपोर्ट के मुताबिक, डेंगू के सबसे ज्यादा मामले साउथ दिल्ली में दर्ज किए जा रहे हैं.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

‘दिल्ली में इस बार चिकनगुनिया को लेकर ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि डेंगू तो इस बार काबू में ही है.’

दिल्ली में ज्यादातर लोगों की जुबान पर इस वक्त मच्छर के डंक से होने वाली इन बीमारियों को लेकर यही बात है. लेकिन इस हफ्ते दिल्ली नगर निगम द्वारा जारी किए गए आंकड़े इस स्थिति को झुठला रहे हैं.

निगम ने सोमवार को जारी की अपनी रिपोर्ट में बताया कि पिछले एक हफ्ते में डेंगू के मामलों में 50 परसेंट की बढ़ोतरी हुई है. इसी के साथ दिल्ली में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़कर 1,158 हो गई. निगम ने कहा कि इस स्थिति को ‘खतरे की घंटी’ माना जाए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
390 मरीज
4-12 सितंबर के बीच हुए डेंगू का शिकार
3 सितंबर तक
दिल्ली में डेंगू के 770 मरीज थे

दिल्ली में अब तक डेंगू के कारण 9 मरीजों की मौत हो चुकी है. निगम के मुताबिक, इस साल डेंगू का पहला मामला जुलाई में दर्ज किया गया था, जो कि हर साल की तुलना में वक्त से काफी पहले था.

इस साल डेंगू वक्त से काफी पहले आया. लेकिन इस पर कंट्रोल रखा गया. सितंबर और अक्टूबर इसका पीक सीजन होता है. ऐसे में डेंगू के मामलों में अब उछाल आ सकता है. इसलिए लोगों को काफी सतर्क रहने की जरूरत है.
पीके हजारिका, मेडिकल हेल्थ अफसर, साउथ दिल्ली नगर निगम

गौर करने लायक डेटा:

  • साल 2016 में दिल्ली के सबसे ग्रीन कहे जाने वाले साउथ दिल्ली एरिया में डेंगू के सबसे ज्यादा मामले दर्ज हो रहे हैं.
  • साउथ दिल्ली में ही मच्छरों के सबसे ज्यादा, 62,423 ब्रीडिंग स्पॉट मिले.
  • सबसे कम ब्रीडिंग स्पॉट मिले यमुना पार के ईस्ट एमसीडी इलाके में.
निगम की रिपोर्ट के मुताबिक, डेंगू के सबसे ज्यादा मामले साउथ दिल्ली में दर्ज किए जा रहे हैं.
घर से 200 मीटर तक के दायरे में भी लार्वा की ब्रीडिंग होने से आप हो सकते हैं डेंगू के शिकार. (फोटो: iStock)
15,867 डेंगू के मामले
साल 2015 में दर्ज किए गए थे.

दिल्ली के लिए बीते 20 साल में यह सबसे खराब आंकड़ा था. रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2015 में डेंगू से 60 लोगों की मौत हो गई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×