ADVERTISEMENTREMOVE AD

5 दिन से ऑक्सीजन इमरजेंसी-जारी है मरीजों की मौत,अस्पतालों की गुहार

प्राइवेट हॉस्पिटल्स ने ट्वीट करके सरकार से गुहार लाई कि जल्द से जल्द ऑक्सीजन भेजिए

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सरकारें कह रही हैं कि ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए हमने ये किया, वो किया. कहीं प्लांट लगाने का ऐलान हो रहा है तो कहीं विदेश से मंगाने की बात तो कहीं ऑक्सीजन एक्सप्रेस की बात. लेकिन मंगलवार को जब पीएम मोदी ने देश को माना कि ऑक्सीजन की जरूरत है उसके बाद से आज शनिवार आ गया लेकिन ऑक्सीजन की कमी खत्म नहीं हुई है. लिहाजा अब भी डर लगा रहता कि न जाने कब किस अस्पताल से ऑक्सीजन के खत्म होने की चीत्कार आ जाए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
शनिवार को भी देश के कई अस्पतालों ने ऑक्सीजन के लिए त्राहिमाम वाले मैसेज किए. कई जगह से मरीजों की मौत की खबर आई और कई जगह अब भी मरीजों की जिंदगी दांव पर है.
  • 24 अप्रैल को दिल्ली के जयपुर गोल्डन अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 20 मरीजों की मौत हो गई. अस्पताल ने 24 अप्रैल की सुबह कहा था कि उसके पास सिर्फ आधे घंटे की ऑक्सीजन बाकी रह गई है. दुखद ये है कि 20 मरीजों के बाद भी अस्पताल को पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिली और 24 अप्रैल को शाम होते-होते अस्पताल ने फिर SOS कॉल किया. अब (24 अप्रैल की शाम) अस्पताल में 200 मरीजों की जान दांव पर है.

  • अमृतसर के निजी अस्पताल नीलकंठ में 6 लोगों की मौत की खबर है. मरीज पिछले 48 घंटे से ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे थे.

  • जबलपुर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में 5 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है. मरीजों ने शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात दम तोड़ दिया.

  • उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के दो प्राइवेट अस्पतालों में 5 लोगों की मौत की खबर है.

  • दिल्ली के शालीमार बाग स्थित फोर्टिस अस्पताल में 24 अप्रैल की सुबह बहुत कम मात्रा में ऑक्सीजन बची थी. तब अस्पताल ने अपने ट्विटर हैंडल से सरकार से मदद की गुहार लगाते हुए ट्वीट किया था.

  • ऑक्सीजन की किल्लत से दिल्ली के एम्स को कुछ वक्त के लिए इमरजेंसी सेवाएं बंद करवा पड़ी, लेकिन बाद में फिर से आपातकालीन सेवाएं बहाल कर दी गईं.

  • 24 अप्रैल को गुरुग्राम के कई सारे हॉस्पिटल ने ऑक्सीजन की कमी की शिकायत की. दिन में करीब 11 बजे मैक्स हॉस्पिटल ने ऑक्सीजन की कमी पर ट्वीट किया. इसके थोड़े वक्त बाद मेयम हॉस्पिटल ने भी ऑक्सीजन इमरजेंसी के लिए ट्वीट किया.

  • दिल्ली के महाराजा अग्रसेन अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई की याचिका पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने कहा कि 'अगर किसी ने ऑक्सीजन सप्लाई रोकी तो हम उसे छोड़ेंगे नहीं. अगर केंद्र, राज्य या स्थानीय प्रशासन का कोई अधिकारी ऑक्सीजन की सप्लाई में अड़चन पैदा कर रहा है तो ‘हम उस व्यक्ति को लटका देंगे.'

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×