ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऑक्सीजन को लेकर अस्पतालों और दिल्ली सरकार के हरियाणा पर आरोप

हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार पर दिल्ली सरकार के अलावा अस्पताल भी लगा रहे आरोप

Published
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

देश महामारी से लड़ रहा है, लेकिन कई राज्यों की सरकारें ऑक्सीजन को लेकर एक दूसरे से भिड़ रही हैं. इसमें दिल्ली भी शामिल है. दिल्ली के मुख्यमंत्री और तमाम बाकी मंत्री लगातार ऑक्सीजन सप्लाई को लेकर सोशल मीडिया पर आरोप लगा रहे हैं. सबसे ज्यादा आरोप लग रहे हैं पड़ोसी राज्य हरियाणा पर, कहा जा रहा है कि हरियाणा दिल्ली को मिलने वाली ऑक्सीजन सप्लाई पर रोक लगा रही है. हालांकि सिर्फ दिल्ली सरकार ही नहीं, कुछ अस्पतालों ने भी अपनी शिकायतों में हरियाणा की तरफ उंगली उठाई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली सरकार के पड़ोसी राज्य पर आरोप

अब पिछले कुछ दिनों से कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ ऑक्सीजन की भी कमी देश में हुई है. दिल्ली में लगातार कई अस्पताल और खुद दिल्ली सरकार ऑक्सीजन की कमी की बात कई दिनों से उठा रहे हैं. जिसके बाद केंद्र सरकार ने दिल्ली का ऑक्सीजन कोटा भी बढ़ा दिया. लेकिन अब हरियाणा सरकार पर आरोप लग रहे हैं कि वो ऑक्सीजन सप्लाई बाधित कर रही है.

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा है कि, चाहे पैरामिलिट्री फोर्स लगानी पड़े, लेकिन ऑक्सीजन की सप्लाई में रुकावट नहीं आनी चाहिए. उन्होंने ट्विटर पर लिखा,

“केंद्र सरकार द्वारा कोटा बढ़ाये जाने के बावजूद हरियाणा और उत्तर प्रदेश सरकार ऑक्सीजन की सप्लाई रोक रही हैं. कल दिल्ली को 378 MT की जगह सिर्फ 177 MT ऑक्सीजन मिला. मैं केंद्र से विनती करता हूं कि चाहे पैरामिलिट्री फोर्स तैनात करनी पड़े, लेकिन किसी भी हाल में ऑक्सीजन पहुंचाएं.”
0

हरियाणा पर अस्पतालों के भी आरोप

इससे पहले भी दिल्ली सरकार हरियाणा पर यही आरोप लगा चुकी है. भले ही ये राज्यों के बीच सही तालमेल नहीं होने का नतीजा है, लेकिन हरियाणा सरकार पर दिल्ली और एनसीआर के कुछ हॉस्पिटल भी आरोप लगा रहे हैं. अपोलो हॉस्पिटल ग्रुप की जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ संगीता रेड्डी ने भी ट्वीट कर दावा किया कि पानीपत स्थित एक ऑक्सीजन प्लांट पर एक टैंकर को हरियाणा पुलिस रोक रही है. उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन को हरियाणा से बाहर नहीं आने दिया जा रहा है, इसीलिए इस मामले में तुरंत हस्तक्षेप की जरूरत है.

नोएडा के प्रकाश हॉस्पिटल ने भी यही आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि अब तक उन्हें हरियाणा के एक सप्लायर से ऑक्सीजन मिलती थी, लेकिन पिछले कुछ दिनों से सप्लाई बंद हो चुकी है. सप्लायर का कहना है कि हरियाणा सरकार उन्हें ऐसा करने से रोक रही है, हरियाणा सरकार का कहना है कि पहले राज्य को प्राथमिकता दो.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

हरियाणा के गृहमंत्री बोले- अपने राज्य को देंगे प्राथमिकता

उधर अगर हरियाणा सरकार की बात करें तो वो उल्टा दिल्ली पर आरोप लगा रहे हैं. हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार ने हमारा ऑक्सीजन टैंकर लूट लिया. विज ने कहा, "हम पर दबाव डाला जा रहा है कि हम दिल्ली को ऑक्सीजन दें, लेकिन हम हरियाणा को पहले प्राथमिकता देंगे. मैंने आदेश जारी कर दिए हैं कि जो भी टैंकर जाएगा, वो पुलिस स्क्वॉड के साथ जाएगा."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

MHA ने जारी किया आदेश

इन तमाम शिकायतों के बाद केंद्रीय गृहमंत्रालय ने भी एक आदेश जारी किया है. जिसमें राज्यों को हिदायत दी गई है कि, ऑक्सीजन वाली गाड़ियों को किसी भी सूरत में रोका नहीं जाना चाहिए. इस आदेश में कहा गया है कि ऑक्सीजन बनाने वाली कंपनियों पर भी किसी तरह की पाबंदी नहीं होगी. तमाम राज्यों से उनके ट्रांसपोर्ट विभाग तक तुरंत ये सूचना पहुंचाने को कहा गया है कि सीमाओं पर ऑक्सीजन टैंकर को न रोकें.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×