ADVERTISEMENTREMOVE AD

जहांगीरपुरी में बुलडोजर चलाने पर चिंदबरम ने सरकार को घेरा- 'हम नर्क की राह पर'

P. Chidambaram ने कोर्ट के आदेश की अवहेलना करने और कई दुकानों को तोड़ने के लिए केंद्र की आलोचना की.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम (P Chidambram) ने जहांगीरपुरी में अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान कोर्ट के आदेश की अवहेलना करने और कई दुकानों को तोड़ने के लिए केंद्र की आलोचना की. उन्होंने कहा कि हम देख रहे हैं कि कानून के शासन को हर दिन तोड़ा जा रहा है और जल्द ही यहां कोई नियम और कानून नहीं बचेगा. चिदंबरम ने गुरुवार को ट्विटर पर कहा, "

ADVERTISEMENTREMOVE AD
"हम देख रहे हैं कि कानून का शासन हर दिन टूट रहा है, जल्द ही कोई कानून और कोई नियम नहीं होगा. मनमाने आदेश कानून को खत्म कर देते हैं. हम नरक की राह पर हैं.

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, "बुलडोजर 'मनमाने आदेश' का प्रतिनिधित्व करता है. सुप्रीम कोर्ट कानून का प्रतिनिधित्व करता है, कल हमने बुलडोजर को कानून की अवहेलना करते देखा. देखते हैं आज क्या होता है"

इससे पहले, पार्टी नेता राहुल गांधी ने अभियान को 'संवैधानिक मूल्यों का विध्वंस' करार दिया था. एक ट्वीट में कहा था, "यह भारत के संवैधानिक मूल्यों का विध्वंस है. यह सरकार की ओर से गरीबों और अल्पसंख्यकों को टार्गेट करना है.

वरिष्ठ वकील दुष्यंत दवे को बुधवार को मुख्य न्यायाधीश एन.वी. रमना की अध्यक्षता वाली पीठ के सामने जहांगीरपुरी विध्वंस मामले का फिर से उल्लेख करना पड़ा, उन्होंने कहा कि शीर्ष अदालत के आदेश के बावजूद, नगर निगम ने विध्वंस अभियान को नहीं रोका है.

उन्होंने अदालत से आग्रह किया कि वह महासचिव को उत्तरी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी), मेयर एनडीएमसी और दिल्ली पुलिस आयुक्त को अदालत के आदेश के बारे में बताने के लिए कहें. दवे ने कहा, "एक बार जब इसके बारे में मीडिया में व्यापक रूप से रिपोर्ट कर दिया गया है, तो यह उचित नहीं है. सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को इस मामले की फिर से सुनवाई होगी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×