भारत के 71वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पद्म पुरस्कारों की घोषणा की गई है, जिसमें 7 हस्तियों को पद्म विभूषण पुरस्कार से नवाजा जाएगा. इसके अलावा 16 हस्तियों को पद्म भूषण और 118 हस्तियों को पद्म श्री पुरस्कार देने की घोषणा की गई है. सात लोगों में से 4 लोगों को मरणोपरांत पद्म विभूषण पुरस्कार दिया जाएगा.
जॉर्ज फर्नांडिस, अरुण जेटली सुषमा स्वराज और पीजावारा अधोखजा माथा उडुपी को मरणोपरांत पद्म विभूषण पुरस्कार दिया जाएगा. इसके अलावा मुक्केबाज खिलाड़ी एमसी मैरीकॉम और छन्नूलाल मिश्र को यह पुरस्कार दिया गया है.
साल 2019 में जॉर्ज फर्नांडिस,सुषमा स्वराज और जेटली का हुआ था निधन
पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस, पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली तीनों दिग्गज नेताओं का निधन साल 2019 में हुआ था. 29 जनवरी 2019 को जॉर्ज फर्नांडिस, 6 अगस्त 2019 को सुषमा स्वराज और 24 अगस्त 2019 को अरुण जेटली का निधन हुआ था.
तीन हस्तियों को मरणोपरांत पद्म भूषण पुरस्कार
16 हस्तियों को पद्म भूषण पुरस्कार देने की घोषणा की गई है, जिसमें 3 हस्तियों को मरणोपरांत पद्म भूषण पुरस्कार दिया जाएगा. इनमें सैयद मुअज्जम अली, नीलाकांता रामकृष्ण माधव मेनन और मनोहर पर्रिकर का नाम शामिल है. भारतीय शटलर खिलाड़ी पीवी सिंधु, महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा और पर्यावरण विद अनिल जोशी को भी पद्म भूषण पुरस्कार से नवाजा जाएगा. बता दें अनिल जोशी और पीवी सिंधु को पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)