पद्म भूषण शास्त्रीय गायक पंडित राजन मिश्र का 25 अप्रैल को दिल का दौरा पड़ने से दिल्ली के सेंट स्टीफन अस्पताल में निधन हो गया. वो कोरोना संक्रमण से भी जूझ रहे थे. न्यूज एजेंसी ANI से उनके परिवार ने निधन की पुष्टि की है. राजन मिश्र बनारस घराने के सुप्रसिद्ध गायक थे. उनके और उनके भाई पंडित राजन-साजन की जुगलबंदी ने दशकों तक रसिक श्रोताओं को बांधकर रखा.
राजन मिश्र के निधन से शास्त्रीय संगीत की दुनिया में शोक छाया हुआ है. म्यूजिक डायरेक्टर सलीम मर्चेंट ने ट्विटर पर शोक व्यक्त किया.
दिल दुखाने वाली खबर. पद्म भूषण श्री राजन मिश्र आज हमें छोड़कर चले गए. उनका दिल्ली में कोरोना से निधन हुआ. वो बनारस घराने के मशहूर गायक थे और राजन-साजन की जोड़ी का हिस्सा थे.सलीम मर्चेंट, गायक, म्यूजिक डायरेक्टर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राजन मिश्र के निधन पर शोक व्यक्त किया है. पीएम ने ट्वीट किया-
शास्त्रीय गायन की दुनिया में अपनी अमिट छाप छोड़ने वाले पंडित राजन मिश्र जी के निधन से अत्यंत दुख पहुंचा है। बनारस घराने से जुड़े मिश्र जी का जाना कला और संगीत जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है। शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और प्रशंसकों के साथ हैं। ओम शांति!पीएम मोदी
पंडित राजन मिश्र को 2007 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था. दोनों भाई राजन और साजन मिलकर जुगलबंदी में गाते थे और दर्शकों पर अपना जादू बिखेर देते थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)