ADVERTISEMENTREMOVE AD

पद्मावतीः सपोर्ट में अब बांग्ला फिल्म इंडस्ट्री, 15 मिनट ब्लैक आउट

रविवार को भी हुआ था ब्लैक आउट

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' की रिलीज को लेकर हो रहे विरोध के बीच फिल्म इंडस्ट्री इसके सपोर्ट में पूरी तरह उतर गई है. इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन (IFTDA) की तरफ से रविवार को 15 मिनट का 'ब्लैकआउट' किया गया था. अब बांग्ला फिल्म इंडस्ट्री ने ऐसा ही करने का फैसला किया है. मंगलवार दोपहर 15 मिनट तक बांग्ला फिल्म इंडस्ट्री कोई काम नहीं करेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सांकेतिक विरोध

बांग्ला फिल्म इंडस्ट्री ने इसे पद्मावती की रिलीज को लेकर देशभर में चल रहे विरोध के खिलाफ एक सांकेतिक विरोध बताया है. राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता प्रोड्यूसर गौतम घोष ने कहा कि इंडस्ट्री फिल्म पर बहस का स्वागत तब करेगी, जब फिल्म रिलीज हो जाएगी और लोग इसे देख चुके होंगे.

‘पद्मावती’ को लेकर होने वाली अप्रिय घटनाओं के खिलाफ ये एक प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन है. हम मंगलवार दोपहर 12 बजे से 12:15 तक एक ब्लैक आउट करेंगे. यह ब्लैक आउट स्टूडियो से शुरू होकर पोस्ट प्रोडक्शन जैसे सभी विभागों में किया जाएगा.
गौतम घोष, फिल्म डायरेक्टर, बांग्ला फिल्म इंडस्ट्री
0
रविवार को भी हुआ था ब्लैक आउट
बांग्ला फिल्म इंडस्ट्री के तमाम दिग्गज ने मंगलवार को 15 मिनट ब्लैक आउट करने का फैसला लिया
(फोटोः IANS)

रविवार को भी हुआ था ब्लैक आउट

इंडियन फिल्म्स एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन (आईएफटीएडीए) के अध्यक्ष अशोक पंडित ने रविवार को ब्लैक आउट किया था. बांग्ला फिल्म इंडस्ट्री के सदस्यों ने बंगाल में फिल्म का स्वागत करने के लिए राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का स्वागत किया. वहीं इसके खिलाफ बीजेपी नेता सूरजपाल अम्मू की टिप्पणी की आलोचना की.

ये भी पढ़ें- ‘पद्मावती’ के समर्थन में 15 मिनट के लिए लाइट, कैमरा, एक्शन बंद

गौतम घोष ने कहा-

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पश्चिम बंगाल में, हमारी मुख्यमंत्री ने एक अलग रुख अपनाया है. उन्होंने पद्मावती की टीम को यहां फिल्म रिलीज करने के लिए आमंत्रित किया है. और अब, उनके खिलाफ बुरी बातें कही जा रही हैं. हम इन सबको क्यों झेल रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि हम वापस मध्यकालीन युग में चले गए हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

हरियाणा के भाजपा नेता अम्मू ने 25 नवंबर को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को धमकाते हुए कहा था कि उनका हाल ' शूर्पणखा' जैसा होगा.

ये भी पढ़ें-‘पद्मावती’ विवाद: BJP नेता ने ममता को दी ‘शूर्पणखा’ बनाने की धमकी

(इनपुटः IANS से)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×