ADVERTISEMENTREMOVE AD

पद्मावती की कहानी स्‍कूल की किताबों में होगी शामिल, शिवराज का ऐलान

शिवराज सिंह चौहान ने पद्मावती को कहा था ‘राष्ट्रमाता’

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

'पद्मावती' फिल्म को बड़े पर्दे पर देखने के लिए लाखों लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म कब रिलीज होगी, इसको लेकर असमंजस बरकार है, लेकिन जल्द ही मध्य प्रदेश के बच्चे पद्मावती की कहानी किताबों में पढ़ेंगे.

राज्य के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पद्मावती की कहानी को अगले साल से स्कूल के सिलेबस में शामिल करने की घोषणा की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बच्चों को किताब से मिलेगी जानकारी

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “राष्ट्रमाता महारानी पद्मावती को अगले साल से बच्चों को पढ़ाया जाएगा. हमारे बच्चों को उनकी वीरता और महानता के बारे में किताबों से पता चलेगा और वे इस पर फैली अफवाहों पर भरोसा नहीं करेंगे.”

पद्मावती को कहा था राष्ट्रमाता

इतिहासकारों के मुताबिक, पद्मावती के ऐतिहासिक किरदार होने पर भी विवाद है. लेकिन पिछले दिनों शिवराज सिंह चौहान ने राजपूत रानी पद्मावती को ‘राष्ट्रमाता’ कहा था. इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि पद्मावती के जीवन और शौर्यगाथा पर ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ कर बनाई गई फिल्म को राज्य में रिलीज नहीं होने दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- ‘पद्मावती’ पर बोले शिवराज, एमपी की धरती पर नहीं रिलीज होगी फिल्म

स्मारक बनाने और पुरस्कार की घोषणा

शिवराज सिंह चौहान ने राजधानी भोपाल में पद्मावती की शौर्य गाथ को प्रदर्शित करने वाले स्मारक बनाने की भी घोषणा की थी. इसके अलावा उन्होंने पद्मावती के नाम पर पुरस्कार शुरू करने का भी ऐलान किया था. उन्होंने कहा था कि महिलाओं के सम्मान के लिए काम करने वाले व्यक्ति को ‘राष्ट्रमाता पद्मावती पुरस्कार’ से सम्मानित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- EXCLUSIVE: ‘पद्मावती’ हरगिज रिलीज नहीं होने देंगे-करणी सेना प्रमुख

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पता नहीं कब रिलीज होगी!

संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' पिछले काफी समय में विवादों में है. इस फिल्म को लेकर देशव्यापी विरोध प्रदर्शन चल रहा है. इसके अलावा सेंसर बोर्ड से भी इस फिल्म को हरी झंडी नहीं मिली. फिल्म के डायरेक्टर भंसाली और पद्मावती का किरदार निभा रही दीपिका पादुकोण को कई धमकियां मिल चुकी है.

फिल्म के सपोर्ट में बॉलीवुड के कई दिग्गज सामने आए हैं. लेकिन सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट नहीं मिलने की वजह से फिलहाल फिल्म का रिलीज होना टल गया है.

ये भी पढ़ें- ‘पद्मावती’ अब पता नहीं कब रिलीज होगी!

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×